
हाइलाइट्स
टाटा टियागो ईवी के लिए 10 अक्टूबर से बुकिंग चालू होगी.
बुकिंग के लिए 21,000 तक टोकन अमाउंट देना होगा.
कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
नई दिल्ली. स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के लिए बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. कार के लिए 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे के बाद बुकिंग शुरू की जा सकेगी. कार की बुकिंग करने के इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस कार के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
टियागो ईवी के लिए बुकिंग नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है. इसके अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. कार के लिए टेस्ट ड्राइव दिसंबर में चालू होगी. वहीं डिलिवरी जनवरी से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : करें थोड़ा इंतजार ! मार्केट में होने वाली है 2 नई सीएनजी कारों की एंट्री
4 ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
कार निर्माता ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी की तारीख वैरिएंट, रंग, बुकिंग समय और तारीख पर निर्भर करेगी. Tata Tiago EV ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है. इलेक्ट्रिक कार को दो लिथियम-आयन बैटरी पैक – 19.2kWh और 24kWh के साथ पेश किया जा रहा है, जो क्रमशः 250km और 315km की MIDC रेंज का दावा करता है. दोनों पैक और इलेक्ट्रिक मोटर में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग है. कंपनी इन दोनों पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है. पढ़ें – एमजी 2023 में टाटा टियागो ईवी की टक्कर में छोटी इलेक्ट्रिक कार लाएगी जिसमें 2-सीटें होंगी और इसकी रेंज 300km तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें : ज्यादा पावरफुल अवतार में लॉन्च हुई Mahindra XUV 300, मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन
पावर और परफॉर्मेंस
ई-हैच में टाटा की ज़िपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है. छोटे और बड़े बैटरी पैक के साथ, मोटर क्रमशः 61bhp और 110Nm की पीक पावर और 74bhp और 114Nm का टार्क बनाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Tiago
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 19:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)