
हाइलाइट्स
बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है विज्ञापन में नाम बदलना
पूर्व विधायक ने कहा- करीनगर का ‘ऐतिहासिक महत्व है
हैदराबाद के निजाम ने बदले थे राज्य की जगहों के नाम
(काकोली मुखर्जी)
हैदराबाद. तेलंगाना के अखबारों में गुरुवार को छपे बीजेपी के एक विज्ञापन ने विवाद खड़ा कर दिया है. इस विज्ञापन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया गया है. वह ‘चलो करीनगर,’ ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ के समापन के मद्देनजर यहां आ रहे हैं. इस विज्ञापन ने लोगों को भ्रमित कर दिया है. क्योंकि, इसमें ऊपर की तरफ ‘करीमनगर’ की जगह ‘करीनगर’ लिखा गया है. विज्ञापन को करीब से देखने पर इसमें टाइपिंग की गलती दिखाई देती है, लेकिन इस नाम को रणनीतिक रूप से इस्तेमाल किया गया है.
विज्ञापन में जहां तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार की तस्वीर लगी है, वहां जगह का नाम ‘करीमनगर’ लिखा है. इस मामले को लेकर बीजेपी के पूर्व उप्पल विधायक एनवीएसएस प्रभाकर ने News18 से कहा, ‘करीनगर’ को लिखना कोई टाइपिंग की गलती नहीं है. करीनगर का ‘ऐतिहासिक महत्व है. करीनगर को यहां के निजाम ने ‘करीमनगर’ से बदल दिया था.’
वास्तविक इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करेगी बीजेपी- प्रभाकर
प्रभाकर ने कहा कहा, बंदी संजय कुमार पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य के वास्तविक इतिहास और संस्कृति को संरक्षित किया जाएगा. जब कलकत्ता को कोलकाता में बदला जा सकता है, मद्रास को चेन्नई में बदला जा सकता है तो इसे क्यों नहीं. करीमनगर पहले ‘करीनगर था’. निजामाबाद ‘इंदूर’ था, महबूबनगर ‘पलामुरू’ था और हैदराबाद ‘भाग्यनगर’ था. हमारी पार्टी इन स्थलों के वास्तविक इतिहास को पुर्नजीवित करेगी.’
बीजेपी का पुराना चुनावी वादा
गौरतलब है कि हैदराबाद के नाम को ‘भाग्यनगर’ में बदलना बीजेपी का पुराना चुनावी वादा है. उत्तरप्रदेश में भी बीजेपी ने इलाहाबाद और मुगल सराय के नाम बदल दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में हैदराबाद को भाग्यनगर संबोधित किया था. पीएम मोदी ने उस वक्त कहा था, ‘यह वह जगह है जहां स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल ने पहली बार ‘एक भारत’ शब्द को गढ़ा था.’ हैदराबाद जिला बीजेपी हुसैनसागर को विनायकसागर कहकर संबोधित करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hyderabad News, Telangana News
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 16:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)