thailand open e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4bee0a482e0a4a4 e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4b8e0a587 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a581e0a486
thailand open e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4bee0a482e0a4a4 e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4b8e0a587 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a581e0a486 1

बैंकॉक. हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर तीन गेम में जीत दर्ज कर थाईलैंड ओपन (Thailand Open 2022) के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि अनुभवी महिला शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा.

इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की. अब उनका सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें:Thomas Cup: किदाम्बी श्रीकांत ने थॉमस कप जीत को किया अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार

’83 वर्ल्ड कप से ज्यादा बड़ी थॉमस कप की जीत’, पुलेला गोपीचंद ने बताया बैडमिंटन में कैसे पावरसेंटर बना भारत

महिला एकल में साइना हारीं, मालिका दूसरे दौर में 

महिला एकल वर्ग के पहले दौर में साइना को कोरिया की किम गा-एयूम के खिलाफ 21-11, 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. मालविका बंसोड़ अपना पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहीं. मालविका ने मारिया उलटीना को तीन गेम तक चले मुकाबले में 17-21, 21-15, 21-11 से शिकस्त दी.

क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली. हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि के खिलाफ 13-21 18-21 से मुकाबला गंवाना पड़ा.

READ More...  IND vs SA 4th T20 Match Preview: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

बी साईप्रणीत की भी पहले दौर में चुनौती टूटी 

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गई. उन्हें युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो की जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 34 मिनट में 17-21 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. बी साई प्रणीत भी पहले दौर का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें थाईलैंड के कांताफोन वांगचोएरन ने 21-12, 21-13 से पराजित किया.

(इनपुट-भाषा) 

Tags: Badminton, Indian badminton player, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)