
बैंकॉक. हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर तीन गेम में जीत दर्ज कर थाईलैंड ओपन (Thailand Open 2022) के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि अनुभवी महिला शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा.
इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की. अब उनका सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें:Thomas Cup: किदाम्बी श्रीकांत ने थॉमस कप जीत को किया अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार
महिला एकल में साइना हारीं, मालिका दूसरे दौर में
महिला एकल वर्ग के पहले दौर में साइना को कोरिया की किम गा-एयूम के खिलाफ 21-11, 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. मालविका बंसोड़ अपना पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहीं. मालविका ने मारिया उलटीना को तीन गेम तक चले मुकाबले में 17-21, 21-15, 21-11 से शिकस्त दी.
क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली. हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि के खिलाफ 13-21 18-21 से मुकाबला गंवाना पड़ा.
बी साईप्रणीत की भी पहले दौर में चुनौती टूटी
बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गई. उन्हें युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो की जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 34 मिनट में 17-21 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. बी साई प्रणीत भी पहले दौर का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें थाईलैंड के कांताफोन वांगचोएरन ने 21-12, 21-13 से पराजित किया.
(इनपुट-भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, Indian badminton player, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal
FIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 15:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)