thakkarbapa nagar election result e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a588 e0a4aee0a4a4e0a497e0a4a3e0a4a8e0a4be
thakkarbapa nagar election result e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a588 e0a4aee0a4a4e0a497e0a4a3e0a4a8e0a4be 1

Thakkarbapa Nagar Assembly Election Result 2022 Live Update: अहमदाबाद जिले और अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय सीट (Ahmedabad East Lok Sabha Seat) के अंतर्गत ठक्करबापा नगर विधानसभा सीट (Thakkarbapa Nagar Assembly Seat) बीजेपी के जनाधार वाली सीट है. इस सीट पर भाजपा बीते एक दशक से जीत रही है. इस बार भाजपा ने यहां प्रत्याशी बदला है और कंचनबेन विनुभाइ रादडिया (Kanchanben Vinubhai Radadiya) पर व‍िश्‍वास जताया है. कांग्रेस ने विजयकुमार सी.ब्रह्मभट्ट (विजय बारोट) Vijaykumar C. Brahmabhatt (Vijay Barot) को बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ाया. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से संजय मोरी (Sanjay Mori) किस्मत आजमा रहे हैं.

अहमदाबाद जिले की ठक्करबापा नगर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए. बीजेपी की इस सीट पर कब्जा जमाने कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी ताकत लगाई है. इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़े. इस सीट से भाजपा के काकडीया वल्लभभाई गोबरभाई 2012 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. वह 2017 का चुनाव भी जीते, लेकिन भाजपा ने इस बार उनकी जगह कंचनबेन विनुभाइ रादडिया को चुनाव लड़ाया है.

2017 में बीजेपी ने कांग्रेस को भारी अंतर से हराया था
ठक्करबापा नगर विधानसभा सीट (Thakkarbapa Nagar Assembly Seat) पर 2017 के चुनावों में भाजपा के काकडीया वल्लभभाई गोबरभाई और कांग्रेस के बाबुभाई मावजीभाई मांगुकीया के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा था. भाजपा के काकडीया वल्लभभाई गोबरभाई को 88,124 वोट यानी 59.77 फीसदी मत पड़े थे. जबकि कांग्रेस के बाबुभाई मावजीभाई मांगुकीया को दूसरे स्थान पर रहते हुए 54,036 मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 34,088 वोटों का रहा था.

READ More...  ये कोई नेता नहीं बल्कि आम आदमी हैं, फिर भी लड़ रहे राष्ट्रपति चुनाव, जानें पूरा मामला

2012 में भी जीती बीजेपी
साल 2012 के चुनाव में भी ठक्करबापा नगर सीट पर भाजपा के वल्लभ भाई गोबरभाई कक्कडिया ने ही फतह हास‍िल की थी. इस चुनाव में कक्कडिया को 88,731 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के पटेल गीताबेन प्रणवकुमार को दूसरे स्थान पर स‍िर्फ 39,480 वोट ही पड़े. कांग्रेस की पटेल गीताबेन प्रणवकुमार 49,251 मतों से चुनाव हारीं.

ठक्करबापा नगर सीट पर 2.43 लाख मतदाता

ठक्करबापा नगर सीट पर वोटरों की संख्या 2,43,219 लाख है.
इनमें से 1,28,133 पुरुष और 1,15,078 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 8 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं.

Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)