thank god on ott e0a485e0a49ce0a4af e0a4a6e0a587e0a4b5e0a497e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4abe0a588e0a482e0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f
thank god on ott e0a485e0a49ce0a4af e0a4a6e0a587e0a4b5e0a497e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4abe0a588e0a482e0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f 1

मुंबई: Thank God OTT Release Date: अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों फिल्म ‘दृश्यम 2’ की सफलता एंजॉय कर रहे हैं. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मुफ्त स्ट्रीम हो चुकी है. प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स अब इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं. मंगलवार यानी आज 20 दिसंबर को ही अजय ने अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ का मोशन पोस्टर भी शेयकर किया है.

बात अगर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की करें तो इंदर कुमार की इस फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ के साथ रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब इस फिल्म का लुत्फ लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी उठा सकते हैं. थैंक गॉड में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का किरदार निभाया था. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. लेकिन बाद में अजय के किरदार का नाम बदलकर सीजी कर दिया गया था.

अजय देवगन ने साझा किया अनुभव
अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘थैंक गॉड’ की डिजिटल रिलीज पर अजय देवगन ने कहा, “इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत के साथ काम करने का बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. निर्देशक इंद्र कुमार के साथ मैंने पहले भी काम किया है, इसलिए यह फिल्म हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं थी. एक तरह से ये रीयूनियन की तरह था. सेट पर ऐसे टेलैंटेड लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया. मैं उन दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने फिल्म को इतना प्यार दिया. मुझे विश्वास है कि 20 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर इसकी डिजिटल रिलीज के साथ दुनिया भर में फैंस को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी.’

READ More...  Smita Patil Birth Anniversary: स्मिता पाटिल का ऐसा था 10 साल का फिल्मी सफर, तस्वीरों में देखें उनकी जर्नी

शेयर किया भोला का मोशन पोस्टर
अजय देवगन ने आज ही अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ का पोस्टर और मोशन पोस्टर दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. अजय ने खुद को 4 अलग-अलग एंगल से दर्शाया है. पोस्टर में अजय माथे पर भभूत लगाए नजर आए और सामने एक हथकड़ी भी दिखाई दे रही है. मोशन पोस्टर में आवाज आती है ‘बड़ा बवाल काटे हो, अरे का नाम है रे तुम्हारा मर्दुआ..इससे पहले कभी दिखे नहीं’..इसके बाद अजय की आवाज आती है ‘दिखे होते तो तू नहीं दिखता’. शेयर किए गए इस पोस्टर केसाथ मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा , ‘एक चट्टान,सौ शैतान. इस कलयुग में आ रहा है भोला, 30 मार्च 2023 को.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी वह खुद ही कर रहे हैं। हाल ही में इसका टीजर सामने आया था जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की तैयारी है।

Tags: Ajay Devgn, Drishyam 2

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)