thomas cup e0a495e0a4bfe0a4a6e0a4bee0a4aee0a58de0a4ace0a580 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4bee0a482e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4a5e0a589
thomas cup e0a495e0a4bfe0a4a6e0a4bee0a4aee0a58de0a4ace0a580 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4bee0a482e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4a5e0a589 1

बैंकॉक. भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. भारत ने पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का गौरव हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक किदाम्बी श्रीकांत ने इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में शुमार किया. भारतीय टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया पर 3-0 की जीत से पहली बार थॉमस कप जीता.

किदाम्बी श्रीकांत ने इस जीत में अहम भूमिका अदा की क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. श्रीकांत ने ‘वर्चुअल’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘व्यक्तिगत स्पर्धायें हमेशा टीम स्पर्धाओं से अलग होती हैं और हमें मुश्किल से ही टीम स्पर्धायें खेलने को मिलती हैं. थॉमस कप फाइनल्स बड़ा टीम टूर्नामेंट है. इसलिए इतना बड़ा टूर्नामेंट जीतना वास्तव में बड़ा क्षण है. ऐसा वास्तव में हो गया है, इससे महसूस करने में समय लगेगा.’

इसे भी देखें, पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया फोन, किदांबी श्रीकांत ने बताई पूरी बात

उन्होंने कहा, ‘मैं इसे अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक करार करूंगा और मैं खुश हूं कि प्रत्येक खिलाड़ी ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्तिगत जीत है, यह सभी 10 खिलाड़ियों की जीत है, जब भी जरूरत पड़ी, प्रत्येक ने योगदान दिया.’

पिछले साल स्पेन में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत ने कहा कि वह अपनी जीत की तुलना नहीं कर सकते लेकिन यह उनके करियर की बड़ी जीत में से एक थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने दिसंबर में भी विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था और यह एक अन्य टूर्नामेंट था जिसमें मैंने अच्छा किया. मैं अपनी इन जीत की तुलना नहीं कर सकता, मैं अपनी इन जीत को रैंक नहीं करना चाहता, ये सभी अहम हैं.’

READ More...  Top 10 Sports News: केकेआर को 5 हार के बाद मिली जीत, केरल का संतोष ट्रॉफी पर कब्‍जा

पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित श्रीकांत ने आगे कहा, ‘यह निश्चित रूप से बड़ी जीत से एक है, टूर्नामेंट के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ और मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी बड़े टूर्नामेंट, चाहे राष्ट्रमंडल खेल हों, एशियाड, थॉमस और उबेर कप, विश्व चैंपियनशिप, इन सभी में कोई पुरस्कार राशि नहीं होती लेकिन जब आप इन टूर्नामेंट में जीतते हो तो ये देश के लिए होता है. हमारे जीतने के बाद लोगों ने कहा कि भारत ने थॉमस कप जीता, यह श्रीकांत या प्रणय की जीत नहीं थी, इसलिए यह खुद में ही इतना विशेष अहसास है.’

Tags: Badminton, Kidambi Srikanth, Sports news, Thomas Cup

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)