thursday ka rashifal e0a497e0a581e0a4b0e0a581e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a486e0a4b0e0a58de0a4a5e0a4bfe0a495 e0a4b0
thursday ka rashifal e0a497e0a581e0a4b0e0a581e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a486e0a4b0e0a58de0a4a5e0a4bfe0a495 e0a4b0 1

मेष

लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए दिन अनुकूल है. आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से दिन लाभदायक होगा. शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव होगा. मित्रों तथा स्वजनों की ओर से उपहार मिलेगा. उनके साथ समय आनंद में व्यतीत होगा. उनके साथ किसी समारोह या पर्यटन में जाने की संभावनाएं हैं. परोपकार के लिए किए काम आपको आंतरिक खुशी देंगे.

वृष

आप वाणी से आप लोगों को आकर्षित और प्रभावित कर सकेंगे. लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा. चर्चा या विवाद में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. लेखन कार्य या पठन कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ेगी. आपके परिश्रम के अनुपात में फल कम मिलेगा. पाचन क्रिया में गड़बड़ होने से स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहेगी.

मिथुन

महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करेंगे. घर में माता और स्त्री वर्ग के लिए आप अधिक भावनाशील बन जाएंगे. अत्यधिक विचारों में डूबे रहने के कारण तनाव महसूस कर सकते हैं. नींद नहीं आने के कारण शारीरिक अस्वस्थता रह सकती है. प्रवास टालें. जमीन या संपत्ति के विषय में बातचीत आज ना करें.

कर्क

आज भाइयों से लाभ होगा. दोस्तों से मुलाकात और स्वजनों से खुशी मिलेगी. किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है. आज आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. संबंधों में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे. भाग्य में वृद्धि होने के योग हैं. सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा.

सिंह

आपके दूर रहने वाले मित्र और स्नेहियों के साथ की गई बातचीत लाभप्रद रहेगी. सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. स्वादिष्ट भोजन से तृप्ति प्राप्त कर सकेंगे. वाणी से किसी का मन जीत सकेंगे. आपको किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता नहीं मिलेगी. अत्यधिक विचार आपकी मानसिक उलझन में वृद्धि करेंगे. आपको मित्रों से मदद मिल सकती है.

READ More...  Astrology: नाम में बहुत कुछ रखा है जनाब, पहले लेटर का असर क्या होता है जानें ज्योतिषाचार्य विनय पांडे से

कन्या

अपने समृद्ध विचार और बोली से आज आपको लाभ होगा. किसी के साथ नए संबंध में जुड़ सकते हैं. आज का दिन व्यापार की दृष्टि से लाभदायक रहने की संभावना है. आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रियजन के साथ मुलाकात होगी. खुशी तथा आनंद प्राप्त कर सकेंगे. आर्थिक लाभ और प्रवास की संभावना भी अधिक है. भाग्य आपका साथ देगा.

तुला

अपनी वाणी और व्यवहार को संयम में रखें. अन्य व्यक्तियों या परिजनों के साथ उग्र बोलाचाली होने की आशंका है. परोपकार का बदला उपकार से मिल सकता है. आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा बढ़ेगी. तबीयत का ध्यान रखें. दुविधाएं और समस्याएं मन की शांति हर लेगी. आध्यात्मिकता और ईश्वर का स्मरण शांति देगा.

वृश्चिक

गृहस्थजीवन में आपको सुख और संतोष का अनुभव होगा. पत्नी तथा पुत्र से शुभ समाचार मिलेगा. मांगलिक काम होंगे. विवाह के संयोग बनेंगे. नौकरी-धंधे में अच्छे अवसर खड़े होने से आय में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ पिकनिक का आयोजन होगा. मित्रों से लाभ होने का योग है. बुजुर्गों के सहयोग से प्रगति होगी.

धनु

आर्थिक और व्यापारिक आयोजन करने के लिए शुभ दिन है. कोई भी काम सफलतापूर्वक पूरा होगा. परोपकार की भावना आज बलवती रहेगी. आमोद-प्रमोद में आपका दिन गुजरेगा. नौकरी-व्यवसाय में पदोन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा. गृहस्थजीवन में आनंद व्याप्त रहेगा.

मकर

आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. बौद्धिक कामों और व्यवसाय में नई विचारधारा अमल में लाएंगे. लेखन और साहित्य से संबंधित प्रवृत्तियों में आपकी रचनात्मकता दिखाई देगी. फिर भी मन के किसी कोने में आपको अस्वस्थता अनुभव होगा. परिणामस्वरूप शारीरिक थकान और ऊब होगी. संतान की समस्याओं के विषय में चिंता पैदा होगी. उच्च अधिकारियों या विरोधियों के साथ चर्चा में उतरना हितकर नहीं है.

READ More...  आज का राशिफल, 09 सितंबर 2022: मेष और वृष राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, मिथुन राशि वाले रहेंगे परेशान

कुंभ

आज आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें. पारिवारिक वातावरण दूषित रहेगा. आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. अत्यधिक मंथन करने से मानसिक थकान का अनुभव होगा. ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे.

मीन

आज का दिन व्यापारियों के लिए काफी अच्छा है. व्यवसाय में भागीदारी करने के लिए भी शुभ समय है. साहित्य सृजन, कलाकार और कारीगर अपनी सृजनात्मकता निखार सकेंगे. आदर पाएंगे. पार्टी, पिकनिक के माहौल में मनोरंजन प्राप्त कर सकेंगे. दांपत्यजीवन का भरपूर आनंद ले सकेंगे. नए वस्त्राभूषण या वाहन की खरीदारी होगी.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)