thursday ka rashifal e0a4a8e0a48f e0a495e0a4bee0a4ae e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a587
thursday ka rashifal e0a4a8e0a48f e0a495e0a4bee0a4ae e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a587 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 01 September 2022)

आज आप पर भाग्य मेहरबान रहेगा. दिन भर मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. साथ में प्रवास का और सुरुचिपूर्ण भोजन का भी योग है. कोई खोई हुई वस्तु आज मिलने की संभावना अधिक है. अपने विचारों और आवेश को अंकुश में रखें. विदेशी व्यापार से जुडे़ लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा. चर्चा में विवाद की आशंका बनी रहेगी.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 01 September 2022)

आज दिनभर आप आनंदित रहेंगे. अपने काम में व्यवस्थित रूप से आप आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर सकेंगे. अधूरे कामों को सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है. मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 01 September 2022)

आज का दिन सभी तरह से लाभदायक है. आपके परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी. परिजनों के पीछे खर्च भी हो सकता है. विवाह योग्य जातकों के विवाह के संयोग बन सकते हैं. नौकरी में आय बढ़ सकती है. घर में मंगल प्रसंग का आयोजन होगा. स्नेहीजनों से मिलकर खुशी अनुभव होगा. आपको रुचिकर भोजन मिलेगा. अच्छा दांपत्यसुख आप प्राप्त कर सकेंगे.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 01 September 2022)

आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव नहीं करेंगे. सीने में दर्द या जलन जैसी तकलीफ से परेशान रहेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ संघर्ष हो सकता है. आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने जैसी परिस्थिति निर्मित होने की संभावना है. पानी वाली जगहों से आप दूर रहें. खर्च होने का योग है. भोजन में अनियमितता रहने से आप परेशान रहेंगे. अनिद्रा भी आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है.

READ More...  आज का राशिफल, 21 अक्टूबर 2022: मेष राशि वालों की जिद पड़ेगी भारी, वृष और मिथुन राशि वाले आनंद में रहेंगे

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 01 September 2022)

आज आप शारीरिक मानसिक रूप से अस्वस्थ रह सकते हैं. भाइयों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे. अपने मन के अनुसार काम कर सकेंगे. कोई छोटी यात्रा हो सकती है. आज आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. प्रियजनों के साथ आत्मीयता बढ़ेगी. आर्थिक लाभ हो सकता है.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 01 September 2022)

आज आपके परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी और परिजनों के साथ आनंद मना सकेंगे. आज आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे. प्रवास की संभावना है. मिष्ठान्न का आनंद पा सकेंगे. आयात- निर्यात के व्यवसाय में लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उग्र विवाद या चर्चा से दूर रहें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 01 September 2022)

आपकी कुशलता को लोगों के समक्ष रखने के लिए आज बेहतर अवसर है, उसका लाभ उठाएं. आपकी रचनात्मकता निखरेगी. तन-मन में अधिक ताजगी का अनुभव करेंगे. आप मित्रों और कुटुंबजनों के साथ मनोरंजन का आनंद उठा सकेंगे. आर्थिक लाभ मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन, नए वस्त्र परिधान और वाहन सुख मिलेगा. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी तथा काम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 01 September 2022)

आज आप विदेश में रहने वाले दोस्तों और स्वजनों की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. आज मनोरंजन के लिए धन खर्च करेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बहुत प्रगाढ़ होंगे. कानूनी मामलों में आपको बहुत ध्यान रखना पड़ेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से लाभ हो सकेगा.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 01 September 2022)

आज आप आर्थिक लाभ के साथ समाज में आदर प्राप्त कर सकेंगे. आपके परिवार में सुख और संतोष बना रहेगा. आपकी आय बढ़ेगी और व्यापार में भी लाभ होगा. प्रिय व्यक्ति के साथ सुखद समय बिताएंगे. मित्रों के साथ घूमना- फिरना होगा. अविवाहित लोगों के विवाह के योग बनेंगे. आपको पत्नी अथवा संतान से लाभ हो सकता है.

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों की मित्रों से होगी अनबन, कुंभ और मीन राशि वाले बटोरेंगे सुर्खियां

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 01 September 2022)

आपको बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. आर्थिक और प्रवास की योजना बनाने की दृष्टि से भी अच्छा है. सरकारी कामकाज सरलता से पूरे होंगे. अधिकारी आपके काम से बेहद खुश होंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. पिता से लाभ होने की संभावना है. संतान की पढ़ाई संतोषजनक रहेगी. मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 01 September 2022)

आज आप शारीरिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. शरीर में ताजगी का अभाव होने से काम करने में उत्साह नहीं रहेगा. अधिकारियों से मनमुटाव होने की संभावना है. मौज-मस्ती या घूमने के पीछे खर्च हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकेंगे. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. संतान की समस्या के संबंध में चिंता का अनुभव होगा. विरोधियों के साथ अधिक विवाद या चर्चा में नहीं पड़ना चाहिए.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 01 September 2022)

स्वास्थ्य के विषय में आपको सजग रहना पड़ेगा. बीमारी के कारण खर्च में वृद्धि होगी. काम में थोड़ी कठिनाई आ सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद और मनमुटाव हो सकता है. अचानक आर्थिक लाभ होने से आपकी कठिनाइयां दूर हो सकेंगी. धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति से आप मानसिक शांति अनुभव कर सकेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)