
हाइलाइट्स
मां अन्नपूर्णा के नाराज होने से आपके घर के धन और धान्य में कमी हो सकती है.
एल्युमीनियम के बर्तन का संबंध राहु ग्रह से होता है.
Tips for Success: घर में जिस तरह से पूजा स्थान, बेडरूम, हॉल का महत्व है, वैसे ही किचन का भी है. किचन हर घर का मुख्य हिस्सा होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किचन वह स्थान है, जहां पर देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. देवी अन्नपूर्णा माता पार्वती का एक स्वरूप हैं, जिनकी कृपा होने से व्यक्ति के घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है. वह परिवार सुख और शांति से जीवन व्यतीत करता है. अक्सर आपने देखा होगी कि लोग रात के समय में भोजन करने के बाद जूठे बर्तनों को छोड़ देते हैं. यह आदत आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने वाला है. इस आदत को बदल देना चाहिए और रात को सोने से पूर्व किचन को अच्छे साफ कर लेना चाहिए.
बनी रहेगी मां अन्नपूर्णा की कृपा
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि सोने से पहले आप किचन को गंदा ही छोड़ देते हैं तो आपसे माता अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं. मां अन्नपूर्णा के नाराज होने से आपके घर के धन और धान्य में कमी हो सकती है. आपको पता होना चाहिए कि अन्नपूर्णा जयंती पर गैस चूल्हे की पूजा करते हैं ताकि मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहें और घर धन-धान्य से भरा रहे. सोने से पहले आप जूठे बर्तनों, चूल्हे और अन्य सामान को अच्छे से साफ कर लें. इससे आपके परिवार पर माता अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: नए साल में कुल 35 दिन हैं गृह प्रवेश मुहूर्त, यहां देखें पूरी लिस्ट
जूठे बर्तनों से उत्पन्न होगा ग्रह दोष
किचन के बर्तनों का संबंध ग्रहों से होता है. जैसे तांबे के बर्तन का संबंध मंगल, लोहे और स्टील के बर्तनों का संबंध शनि से, पीतल के बर्तन का संबंध गुरु से और एल्युमीनियम के बर्तन का संबंध राहु ग्रह से होता है.
यदि आप भोजन के बाद स्टील, लोहे, पीतल और तांबे के बर्तनों को गंदा छोड़कर रखते हैं तो शनि, गुरु और मंगल ग्रह नाराज हो सकते हैं, जिससे इस ग्रहों से जुड़े दोष आप पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.
एल्युमीनियम के बर्तन का उपयोग न करें
एल्युमीनियम के बर्तन का संबंध राहु ग्रह से होता है, इस वजह से एल्युमीनियम के बर्तनों का उपयोग किचन में नहीं करने के लिए कहा जाता है. यदि आप इनका उपयोग करते हैं और रात में सोने से पूर्व इनको गंदा छोड़ते हैं तो राहु का दुष्प्रभाव आप पर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: संतान प्राप्ति के लिए करें पौष पुत्रदा एकादशी व्रत, इस दिन हैं 3 शुभ योग
एल्युमीनियम के बर्तन दूध रखने से चंद्रमा और सब्जी बनाने से बुध ग्रह प्रभावित होता है. एल्युमीनियम के बर्तन राहु के साथ अन्य ग्रहों को भी प्रभावित करके नकारात्मकता को बढ़ाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 15:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)