train cancelled e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4a8e0a587 e0a486e0a49c 296 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a495
train cancelled e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4a8e0a587 e0a486e0a49c 296 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a495 1

हाइलाइट्स

रेलवे परिचालन संबंधी विभिन्न समस्याओं के कारण ट्रेन कैंसिल करती है.
रद्द की गई ट्रेन के यात्रियों को रेलवे की ओर से रिफंड मिल जाता है.
ऑनलाइन बुक की गई टिकट का रिफंड अपने आप खाते में आ जाता है.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने विभिन्न कारणों से 10 दिसंबर 2022 को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है और कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. इसमें पैसेंजर, मेल, सुपरफास्ट, और एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का कोई पुख्ता कारण नहीं बताया है. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि मेंटेनेंस कार्य व अन्य परिचालन संबंधी परेशानियों के कारण ट्रेनों को रद्द किया जाता है.

रेलवे ने आज 296 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. वहीं, 58 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने 28 ट्रेनों को रीशेड्यूल और डाइवर्ट किया है. इसमें 22 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है जबकि 6 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. डाइवर्ट की गई ट्रेनें आज संभवत नए स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. इसलिए घर से निकलने से पहले रद्द की गई, डायवर्ट की गई और रीशेड्यूल की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस और नए साल पर है घूमने का प्लान, तत्काल टिकट की बुकिंग करते वक्त फॉलो करें यह ट्रिक!

कैसे देखें कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट
भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट से कैंसिल, रिशैड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस जानने का यह है तरीका.

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा.
  • अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.
READ More...  EPFO : PF अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर या बैंक खाता बदलने को कहीं जाने की नहीं जरूरत, घर बैठे चेंज करने का जानिए तरीका

रिफंड कैसे मिलेगा?
अगर आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है तो आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अपने आप ही रिफंड मिल जाता है. यात्री को उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में रिफंड मिल जाएगा जिससे उसने भुगतान किया था. रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर के बाद 72 घंटे तक रद्द किया जा सकता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Indian railway, Train Cancelled

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)