
हाइलाइट्स
आज दुर्ग से उधमपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है.
बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली 14887 एक्सप्रेस ट्रेन का भी आज रास्ता बदला गया है.
नई दिल्ली से सौगारिया जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को आज रिशैड्यूल किया गया है.
नई दिल्ली. रेल यात्रियों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट होने से पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज बुधवार 25 जनवरी को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 304 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 25 Jan 2023 ) कर दिया है. कल भी रेलवे ने 314 ट्रेनें रद्द की थी. खराब मौसम और अलग-अलग जोन में चल रहे पटरियों की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.
भारतीय रेल (Indian Railways) के नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम पर अपलोड की गई लिस्ट के अनुसार, आज 267 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. 5 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया है.
ये ट्रेनें हुई रद्द
आज कैंसिल होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 00402 नई दिल्ली – नई गुवाहाटी, 01615 कुरुक्षेत्र जंक्शन – जींद, 01626 भटिंडा – धुरी, 05000 शामली – दिल्ली, 12317 वीकली एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल – अमृतसर, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 12370 कुंभ एक्सप्रेस देहरादून- हावड़ा, 12505 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12571 हमसफ़र एक्सप्रेस गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 12874 झारखंड आनंद विहार टर्मिनल- हतिया, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम, 14673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर – अमृतसर और 22406 गरीब रथ आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर शामिल हैं.
ऑनलाइन देखें स्टेटस
ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब कैप्चा भरें.
- अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन मिलेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Railway, Train Cancel
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 09:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)