
हाइलाइट्स
बॉलीवुड में फिर से दिख रहा आइटम नम्बर्स का क्रेज.
फिल्म ‘पुष्पा’ का ‘ओ अंटा…’ गाना बना बड़ी वजह.
मुंबई. बॉलीवुड में समय के साथ अलग-अलग ट्रेंड्स देखने को मिलते रहते हैं. बॉलीवुड गानों की बात की जाए तो बीते कुछ समय से फिल्मों में आइटम नम्बर का क्रेज कम हो गया था. फिल्ममेकर्स ने फिल्म में बेवजह के गानों को शामिल करना बंद कर दिया था. लेकिन अब लग रहा है कि एक बार फिर आइटम नम्बर का ट्रेंड शामिल हो रहा है. ‘ठुमकेश्वरी’, ‘जेडा नशा’, ‘मनिके’, ‘बिजली’ ऐसे कुछ गाने हैं, जो इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं.
एक दौर था जब फिल्मों में आइटम नम्बर्स का होना जरूरी-सा हो गया था. हर फिल्म में आइटम डांस रखा जाता था. इसके पीछे प्रमुख कारण यही था कि यदि गाना हिट होता था तो स्वत: ही फिल्म को फायदा मिल जाता था और दर्शक फिल्म के प्रति आकर्षित हो जाया करते थे. एक तहर से यह फिल्म की पब्लिसिटी करने का अच्छा जरिया बन गया था.
मलाइका से लेकर प्रियंका, करीना तक
बॉलीवुड में ऐसा दौर भी आया था जब ए-लिस्ट एट्रेसेज ने भी आइटम नम्बर्स के लिए हामी भरना शुरू कर दिया था. मलाइका अरोड़ इस लिस्ट में सबसे पहले थीं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, चित्रांगदा, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी सभी ने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया था. इसके बाद इस पर ब्रेक लगा और फिल्मों में आइटम नम्बर्स कम दिखाई देने लगे.
समांथा के मूव्ज ने बना दिया था दीवाना
आइटम नम्बर के एक बार फिर लौटने में सामंथा रुथ प्रभु का ‘ओ अंटा…’ को टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है. फिल्म ‘पुष्पा’ के इस गाने में समांथा का कातिलाना अंदाज लोगों को इतना भाया कि यह गाना आज भी चार्टबस्टर में जगह बनाए हुए है. इसके अलावा फिल्म के गाने ‘सामी’ में रश्मिका मंदाना की अदाएं भी लोगों को पसंद आई थीं.
कृति, नोरा और कियारा
बॉलीवुड की नई अदाकाराओं की बात की जाए तो कृति सेनन, कियारा आडवाणी, नोरा फतेही आदि इन दिनों ट्रेंड में हैं. इन पर फिल्माए गए गानों को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इनमें कृति का ‘ठुमकेश्वरी’, नोरा का ‘जेडा नशा’ और ‘मनिके’, कियारा का ‘बिजली’ शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Kriti Sanon, Nora Fatehi, Samantha akkineni
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 10:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)