trf e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a580 e0a4b8e0a482e0a497e0a4a0e0a4a8 e0a495e0a587 4 e0a4b8e0a4b9e0a4afe0a58be0a497e0a580 e0a497e0a4bfe0a4b0
trf e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a580 e0a4b8e0a482e0a497e0a4a0e0a4a8 e0a495e0a587 4 e0a4b8e0a4b9e0a4afe0a58be0a497e0a580 e0a497e0a4bfe0a4b0 1

हाइलाइट्स

द रेसिस्टेंट फोर्स (TRF) आतंकी संगठन के 4 सहयोगी गिरफ्तार
यूएपीए के तरहत पुलिस ने पकड़े गए चारों आतंकियों के खिलाफ दर्ज किया मामला.
पकड़े गए आतंकी श्रीनगर ग्रेनेड हमले में शामिल थे.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को द रेसिस्टेंट फोर्स (TRF) आतंकी संगठन के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यूएपीए के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पकड़े गए आतंकी श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे. साथ ही टीआरएफ के सक्रिय सदस्यों को संसाधन मुहैया कराते थे. पुलिस ने इन चार आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है. कश्मीर पुलिस ने इन चारों को जाल बिछाकर पकड़ा. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि सभी लोगों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टीआरएफ के आतंकी कई वारदातों में शामिल रहे हैं. इस संगठन से जुड़े कुछ आतंकियों को मार गिराया गया है. जल्द ही बचे हुए आतंकी मारे भी जाएंगे. बता दें कि कश्मीर पुलिस इन आतंकियों की मदद करने वालों के खिलाफ भी सक्रियता से कार्रवाई कर रही है ताकि घाटी में फैले आतंक को कम किया जा सके. हाल के कई आतंकी घटनाओं में टीआरएफ का नाम सामने आया था. सुरक्षाबलों ने इस आतंकी संगठन के कई कमांडर को मार गिराया है.

टीआरएफ पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा है. बता दें कि बीते बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक गिरफ्तार सदस्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था.संघीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया था कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के निवासी मुजामिल मुश्ताक भट्ट उर्फ हमजा उर्फ ​दानियाल के खिलाफ आरोप पत्र यहां एक विशेष एनआईए अदालत में भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून, विस्फोटक पदार्थ कानून और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया गया.

READ More...  मुंबई: नौसेना के जवान ने सर्विस बंदूक से खुद को मारी गोली, हुई मौत, जांच शुरू

Tags: Jammu kashmir, Srinagar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)