tuesday ka rashifal e0a486e0a49c e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b9e0a58be0a497e0a580
tuesday ka rashifal e0a486e0a49c e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b9e0a58be0a497e0a580 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 24 January 2023)

आपका आज का दिन सामाजिक प्रवृत्तियों और मित्रों के साथ दौड़-धूप में व्यतीत होगा. इसके पीछे धन खर्च होने की संभावना है. फिर भी सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. आज को दिन बुजुर्गों और पूजनीय व्यक्तियों से मुलाकात होग, जिससे आपका मन खुश रहेगा. दूर रहने वाली संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. पर्यटन पर जाने की संभावना है. अविवाहितों के लिए विवाह का योग बन रहा है.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 24 January 2023)

आज आप नए काम का आरंभ कर सकेंगे. नौकरीपेशा वालों के लिए आज का दिन शुभ है. उन्हें आय वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिलेगा. सरकारी लाभ मिलेगा. गृहस्थ जीवन में सुख- शांति रहेगी. उच्च अधिकारियों का प्रोत्साहन आपका उत्साह बढ़ाएगा. अधूरे काम पूरे होने की उम्मीद है. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. सरकार से लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 24 January 2023)

प्रतिकूल संयोग के बनने से आपके कार्य में विलंब होगा. शरीर में ताजगी और मन में उत्साह का अभाव रहेगा. पेट के रोग सताएंगे. नौकरी में अधिकारियों के नकारात्मक व्यवहार से आपको दुख होगा. सरकारी काम में बाधा होगी. महत्वपूर्ण कार्य या निर्णय आज स्थगित रखना उचित रहेगा. संतान के साथ मतभेद होगा. विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 24 January 2023)

आज मन का नकारात्मक व्यवहार आपको हताश करेगा. बाहर का खाने-पीने के कारण स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. अपने क्रोध को नियंत्रण में रखें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ बखेड़ा खड़ा हो सकता है. नए संबंध तकलीफदायक साबित होंगे. पैसे की तंगी महसूस होगी. दुर्घटना, ऑपरेशन का योग बन रहा है, इसलिए सावधानी बरतें. ईश्वर भक्ति से राहत महसूस कर सकेंगे.

READ More...  आज का राशिफल, 03 दिसंबर 2022: मेष राशि वाले प्रिय व्यक्ति से होंगे दूर, वृष और मिथुन राशि वाले करेंगे मस्ती

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 24 January 2023)

पति-पत्नी के बीच मामूली कारणों से विवाद उत्पन्न होने से मनमुटाव होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सांसारिक विषयों के बारे में उदासीन रहेंगे. सार्वजनिक जीवन में अपयश या स्वाभिमान भंग होने का योग है. भागीदारों के साथ मतभेद होगा. कुछ खास दोस्तों के साथ मुलाकात विशेष आनंददायक नहीं रहेगी. कोर्ट- कचहरी के काम में दिक्कत होने की आशंका है.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 24 January 2023)

शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. घर में सुख-शांति का माहौल रहने से प्रसन्नता अनुभव होगा. आर्थिक लाभ और काम में सफलता मिलेगी. बीमारी में राहत महसूस होगी. आज नौकरी में लाभ मिलने की संभावना है. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 24 January 2023)

आज आप कल्पना और सृजनशक्ति का उपयोग कर सकेंगे. संतान की प्रगति होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. प्रिय व्यक्ति के साथ की गई मुलाकात रोमांचक रहने की उम्मीद है. तन-मन से ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव होगा. अत्यधिक विचारों से मन विचलित रहेगा. आज किसी के साथ बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन गहराई में न उतरें.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 24 January 2023)

आज के दिन आप शारीरिक और मानसिक रूप से भय अनुभव करेंगे. किसी न किसी बात की चिंता आपको परेशान करेगी. पूरा दिन आपका सोच-विचार में निकल सकता है. पारिवारिक सदस्यों तथा सगे- संबंधियों के साथ अनबन होने की आशंका है. कोशिश करें कि किसी के साथ विवाद न हो. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. जमीन, वाहन वगैरह की खरीदारी के दस्तावेज बनवाने में सावधानी रखें.

READ More...  Maa Laxmi Puja: शुक्रवार के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, आर्थिक परेशानियां होंगी दूर

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 24 January 2023)

गूढ़ रहस्यमय विद्याएं और आध्यात्मिकता का प्रभाव आप पर विशेष रहेगा. आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा. भाई- बहनों के साथ मेल-जोल बना रहेगा. नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं. सगे-संबंधियों तथा मित्रों का आपके यहां आगमन होने से आनंद अनुभव होगा. कहीं यात्रा होने की संभावना है. भाग्य वृद्धि का अवसर मिलेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगाएंगे, तो शांति मिलेगी.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 24 January 2023)

संयमित वाणी आपको बहुत-सी मुसीबतों से बचा लेगी. आज कोई भी सोच-विचार करने के बाद ही बोलें. परिजनों के साथ गलतफहमी पैदा होने से मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शेयर- सट्टे में पूंजी निवेश होगा. गृहिणियां मानसिक असंतोष की भावना का अनुभव करेंगी. विद्यार्थियों का अध्ययन में मन नहीं लगेगा.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 24 January 2023)

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता के साथ दिन ताजगीपूर्ण होगा. आर्थिक दृष्टि से आपका दिन लाभदायी रहेगा. सगे-संबंधियों तथा मित्रों के साथ मिष्ठान और सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद ले सकेंगे. पर्यटन का भी आयोजन होगा. आज आप चिंतन शक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव को जान सकेंगे. नकारात्मक विचारों को दूर रखने से लाभ होगा.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 24 January 2023)

आज आपके मन में एकाग्रता का अनुभव होगा. परिणाम स्वरूप मानसिक चिंता का अनुभव करेंगे. धार्मिक कामों के पीछे खर्च होगा, लेकिन इससे आपको शांति का अनुभव होगा. स्वजनों से दूर जाना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी के कामों में आज बहुत सावधानी बरतें. किसी से वाद-विवाद होने की आशंका है, इसलिए सतर्क करें. अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी के लालच में ना आएं.

READ More...  इन 4 बड़े ग्रहों के नाराज होने से जीवन में आते हैं कई प्रकार के संकट, यहां जानिए

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)