tuesday ka rashifal e0a4aee0a482e0a497e0a4b2e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a486e0a4af e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a4aa
tuesday ka rashifal e0a4aee0a482e0a497e0a4b2e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a486e0a4af e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a4aa 1

मेष राशिफल

आज का दिन अत्यंत सावधानीपूर्वक व्यतीत करने की सलाह दी जाती है. सर्दी, कफ और बुखार के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. स्वजनों से वियोग हो सकता है. धर्म करने में धन लूटने जैसी परिस्थिति निर्मित होगी, इसलिए संभलकर रहें. मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. धार्मिक और सामाजिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. आज गलत जगह पूंजी निवेश न हो, इसका ध्यान रखें.

वृष राशिफल

परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. परिवार और मित्रों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. आपकी आय और व्यापार-धंधे में वृद्धि होगी. रमणीय स्थल पर पर्यटन का आयोजन होगा. मित्रों से लाभ होगा. व्यापार में संपर्क और पहचान से लाभ होगा. पत्नी से आनंददायक समाचार मिलेगा. उत्तम दांपत्य सुख की अनुभूति होगी.

मिथुन राशिफल

आज का दिन आपके लिए बेहद लाभप्रद रहेगा. अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं. धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है. मित्रों से मुलाकात आनंददायक होगी और उनसे लाभ भी हो सकता है. पत्नी एवं पुत्र से भी लाभ होगा. उत्तम भोजन का सुख मिल सकता है. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी एवं व्यापार में लाभ होने की संभावना है.

कर्क राशिफल 

आज आप धार्मिक काम और पूजा-पाठ में व्यस्त रहेंगे. मंदिर या किसी धार्मिक आयोजन में जाने का प्रसंग बन सकता है. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. मन भी चिंता रहित होगा. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. भाग्य आपका साथ देगा.

सिंह राशिफल

आपका दिन मध्यम फलदायी है. निर्धारित कामों पर ध्यान दें. धार्मिक एवं मांगलिक कामों में आज का दिन गुजरेगा. धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है. आज आप थोड़े गुस्से में रहेंगे, जिस वजह से मानसिक अशांति रहेगी. संतान की तरफ से भी चिंतित रहेंगे. व्यवसाय में बाधा हो सकती है. विदेश में रहने वाले स्वजनों से समाचार मिलेंगे.

READ More...  18 अगस्त 2022 का राशिफल: कर्क राशि वालों को होगा धन लाभ, सिंह और कन्या राशि वाले विवाद से बचें

कन्या राशिफल

आज किसी नए काम की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहें. खासकर बाहर खाना-पीना टालें. आज आप अधिक क्रोधित रहेंगे, वाणी पर संयम रखें. परिजनों के उग्र बर्ताव के कारण मन को दु:ख पहुंच सकता है. बहुत अधिक धन खर्च होगा. पानी से बचें और नियम विरुद्ध काम में भाग ना लें.

तुला राशिफल

आज का आपका दिन आनंद-प्रमोद में गुजरने वाला है. दोस्तों का साथ जीवन को महकाता रहेगा. नए वस्त्रों की खरीदी होगी. आभूषण खरीदने का भी मन करेगा. तन, मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी. लोगों के बीच मान-सम्मान मिलेगा. भोजन सुख भी उत्तम रहेगा. शादीशुदा लोगों के बीच भी रोमांस बना रहेगा.

वृश्चिक राशिफल

स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत है. संतान की समस्या आपको चिंतित करेगी. मानहानि की संभावना है. शेयर सट्टे में न पड़ें. संभव हो तो यात्रा या प्रवास से बचें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी. आर्थिक आयोजन सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे.

धनु राशिफल

तन-मन में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मन पर चिंता का भार रहेगा. पारिवारिक वातावरण दूषित रहेगा. माता के साथ मनमुटाव होगा. उनकी तबीयत के संबंध में चिंता रहेगी. सार्वजनिक कार्यक्रमों में आप मौन ही रहें. अनिद्रा और समय पर भोजन न मिलने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा. महत्वपूर्ण दस्तावेज़ी काम आज ना करें.

मकर राशिफल

दैनिक कामों में अनुकूल परिस्थिति निर्मित होने पर राहत महसूस करेंगे. गृहस्थ जीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी. संपत्ति संबंधी कामों का हल मिलेगा. व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ होगा. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी. विरोधियों के समक्ष सफलता मिलेगी. नए काम के लिए अनुकूल दिन है.

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वाले सेहत का रखें ख्याल, कुंभ, मीन राशि वालों का दिन बीतेगा सुखद

कुंभ राशिफल

वाणी पर संयम रखेंगे, तो आज बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे. किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें. काम में कम सफलता मिलेगी. संतोष की भावना का अनुभव होगा. स्वास्थ्य खराब होगा. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में बाधा आएगी. आर्थिक हानि की संभावना है.

मीन राशिफल 

आपको खर्च पर संयम रखना होगा. ज्यादा खर्च से मानसिक कष्ट हो सकता है. लोगों से गुस्से या आवेश में बात ना करें. आज किसी से मनमुटाव हो सकता है. खासकर धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. स्वजनों के साथ खटपट होने की आशंका है. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नेगेटिव विचारों के कारण मन उदास रह सकता है.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)