
मेष राशिफल
आज आप का दिन शुभ फलदायी होगा. विचारों में अति शीघ्र परिवर्तन आने की वजह से महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में थोड़ी दिक्कत होगी. व्यापार या नौकरी के लिए किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. लेखनकार्य के लिए दिन अच्छा है. किसी भी महिला के साथ विवाद में न उतरें. परिजनों के साथ शाम का समय अच्छा गुजर सकता है.
वृष राशिफल
आज आपको मन को स्थिर बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. मनोदशा कमज़ोर रहेगी. समझौतावादी प्रवृत्ति रखने से आपको नुकसान नहीं होगा. आज संभव हो, तो प्रवास को टालें. लेखक, कलाकार एवं सलाहकारों के लिए दिन बहुत अनुकूल है. किसी नए काम की शुरुआत आज बिल्कुल ना करें.
मिथुन राशिफल
आज भाग्यवृद्धि का दिन है. स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. आज आप अपने लिए नए वस्त्र और आभूषण खरीदने में व्यस्त रहने वाले हैं. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. धन का अधिक व्यय न हो, इसका ध्यान रखें. उपहार मिलने से मन आनंदित होगा. नेगेटिव विचारों को मन में न आने दें अन्यथा आपके काम सफल होने में दिक्कत आएगी.
कर्क राशिफल
आज मन में किसी बात की उलझन रहेगी. नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. परिजनों से मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक कामों के पीछे खर्च हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना हो, तो आज उसे दूर करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानहानि एवं धनहानि हो सकती है. वाणी पर संयम रखें.
सिंह राशिफल
आज का दिन लाभदायी है. मित्रों से लाभ होने की संभावना है. किसी सुंदर स्थल पर घूमने जाने की संभावना है. कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे. अति महत्वपूर्णनिर्णय आप टाल दें. अधिकतर समय किन्हीं विचारों में आप खोए रहेंगे. व्यापार में आर्थिक लाभ की संभावना है.
कन्या राशिफल
नए काम का आरंभ करने के लिए अपने जो योजना बनाई है, उस पर अमल करने के लिए यह समय बहुत अनुकूल है. बिजनेस में भी लाभ होने का योग है. नौकरी करने वाले लोगों की पदोन्नति का योग है. आपको पिता से लाभ होगा. परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा. दांपत्यजीवन भी अच्छा रहेगा. सरकारी कामकाज अच्छी तरह से पूरे होंगे. आज का दिन अच्छी तरह व्यतीत होगा.
तुला राशिफल
बुद्धिजीवियों या साहित्य प्रेमियों के साथ मुलाकात से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. अच्छा समय व्यतीत करेंगे. नए काम का आरंभ कर सकेंगे. लंबी दूरी की यात्रा या तीर्थस्थान जा सकते हैं. विदेशगमन के लिए अवसर निर्मित होंगे. विदेश बसने वाले मित्रों या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रहेगा. संतान की समस्याओं से चिंता उत्पन्न होगी.
वृश्चिक राशिफल
आज का दिन बिना किसी प्रवृत्ति के सावधानीपूर्वक व्यतीत करना पड़ेगा. नए काम शुरू न करें. आवेश और अनैतिक आचरण आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. समय से भोजन नहीं मिलेगा. राजकीय अपराधी प्रवृत्तियों से दूर रहें और नए संबंध विकसित करें. दुर्घटना से बचें. इष्टदेव का नाम आपको राहत देगा.
धनु राशिफल
बौद्धिक, तार्किक, विचार-विनिमय और लेखन कार्य के लिए शुभ दिन है. मनोरंजन, प्रवास, मित्रों के साथ मुलाकात, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान के साथ की निकटता आज के दिन को आनंदित और रोमांचित बनाएगा. भागीदारी में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ के संबंधों में अधिक घनिष्ठता रहेगी. सार्वजनिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
मकर राशिफल
आपके व्यापार के लिए दिन अच्छा है. बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप कोई विशेष प्रयास करेंगे. धन के लेन-देन में सरलता रहेगी. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. आवश्यक कारणों के पीछे धन खर्च होगा. नौकरी में साथीकर्मियों का सहयोग मिलेगा. विदेशी व्यापार बढे़गा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कुंभ राशिफल
आज कोई भी नया काम शुरू ना करें. जल्दी-जल्दी काम करने से आप नुकसान उठा सकते हैं. महिलाओं को अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. यात्रा को टालना आपके लिए हितकर रहेगा. संतान की चिंता रहेगी. दोपहर बाद क्रिएटिव काम में आपकी रुचि बनी रहेगी. बौद्धिक चर्चा में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. आकस्मिक खर्च का योग है. पेट से सम्बंधित बीमारी हो सकती है.
मीन राशिफल
आज का दिन अरुचिकर घटनाओं के कारण उत्साहजनक नहीं रहेगा. घर में परिवार वालों के साथ वाद-विवाद होगा. माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको रहेगी. किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इस कारण अनिद्रा सताएगी. महिलाओं के साथ बातचीत में सावधानी बरतें. धन की हानि हो सकती है. नौकरी करने वालों को किसी बात की चिंता रहेगी. स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कामकाज में सावधानी बरतें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 05:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)