
हाइलाइट्स
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी है शीजान खान.
शीजान खान के वकील ने मांग की है कि शीजान के बाल ना कटवाए जाएं.
पालघर. अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान (Sheezan Khan) के मामले में विचाराधीन कैदियों से संबंधित जेल नियमावली का पालन किया जाएगा. अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत को सोमवार को यह जानकारी दी. तुनिषा शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में खान के साथ अभिनय किया था. अभिनेत्री ने वसई के पास धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. शर्मा और शीजान खान का प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों हाल में अलग हो गए थे.
शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
खान (28) को 25 दिसंबर को शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह न्यायिक हिरासत में ठाणे केंद्रीय जेल में बंद हैं. खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने वसई की सत्र अदालत से आग्रह किया था कि अभिनेता के जेल में बाल न कटवाएं जाएं, ताकि वह आगे धारावाहिक की शूटिंग कर सकें. इसके बाद ठाणे केंद्रीय जेल के अधिकारियों ने अदालत में कहा कि विचाराधीन कैदियों से संबंधित जेल नियमावली का पालन किया जाएगा.
जेल नियमवाली के हिसाब से ही शीजान को मिलेगा खाना
अदालत ने सोमवार तक इस संबंध में रोक लगा दी थी और जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी. जेल अधिकारियों के अनुसार, केवल सिख कैदी लंबे बाल रख सकते हैं, जबकि हिंदुओं को ‘चोटी’ रखने और मुसलमान दाढ़ी रखने की अनुमति है. उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि खान को जेल नियमावली के मुताबिक ही खाना दिया जाएगा. जेल अधिकारियों ने कहा कि खान की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत अभिनेता के वकील ने अदालत से आग्रह किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tunisha Sharma suicide case
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 00:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)