twitter e0a495e0a580 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4b8e0a587 e0a485e0a4ac e0a4a1e0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4a4e0a4be e0a4b9e0a588 50 e0a495
twitter e0a495e0a580 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4b8e0a587 e0a485e0a4ac e0a4a1e0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4a4e0a4be e0a4b9e0a588 50 e0a495 1

हाइलाइट्स

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने यह दावा किया है.
एलन मस्क शुक्रवार तक इस बारे में प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सूचित कर सकते हैं.
नौकरी से निकाले जाने वाले इन कर्मचारियों को 60 दिनों की सैलरी की पेशकश की जाएगी.

नई दिल्ली. एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद छंटनी की आशंका को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों को चलता कर दिया है. अब खबर है कि मस्क ट्विटर से 3700 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है और इसे लेकर योजना बना रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने यह दावा किया है.

बताया जा रहा है कि 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के खर्चों में कटौती करने के लिए मस्क ने कंपनी के आधे कर्मचारियों की लगभग 3,700 नौकरियों को खत्म करने की योजना बनाई है. कंपनी में 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- Twitter में होकर रहेगी छंटनी! एलन मस्क के करीबियों ने किया मंथन, बनाया ये बड़ा प्लान

शुक्रवार तक कर्मचारियों को दी जाएगी सूचना
सूत्रों ने बताया कि, ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क शुक्रवार तक इस बारे में प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सूचित कर सकते हैं. मस्क ने कंपनी की मौजूदा वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को भी बदलने का मन बना लिया है और शेष कर्मचारियों को ऑफिस में रिपोर्ट करने के लिए कहा है. हालांकि कुछ मामलों में छूट दी जा सकती है.

READ More...  IDBI Bank के निजीकरण के लिए सरकार अगले महीने आमंत्रित कर सकती है बोली, पढ़िए डिटेल

मस्क और उनके सलाहकारों की एक टीम सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के ऑफिस में नौकरी में कटौती और अन्य नीतिगत बदलावों के लिए लगातार चर्चा कर रहे हैं. दो लोगों ने बताया कि, नौकरी से निकाले जाने वाले इन कर्मचारियों को 60 दिनों की सैलरी की पेशकश की जाएगी. हालांकि, इस पूरे मामले पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

एलन मस्क ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
बता दें कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने अपनी प्राथमिकताओं स्पष्ट करते हुए यह कहना शुरू कर दिया था कि वह कोर प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सर्वर ऑपरेशन और डिजाइन रोस्ट शामिल है. प्रोडक्ट टीम के सीनियर अधिकारियों को हेडकाउंट में 50% की कमी का लक्ष्य रखने के लिए कहा गया था. टेस्ला के इंजीनियरों और निदेशक स्तर के कर्मचारियों ने इस लिस्ट की समीक्षा की.

इससे पहले अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया था कि एलन मस्क के करीबी सहयोगियों ने पिछले सप्ताह ट्विटर के शेष वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंपनी में कंटेंट मॉडरेशन के अलावा कर्मचारियों की छंटनी के मुद्दे पर बात की.

Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)