tyre inflator e0a495e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4aee0a587e0a4b6e0a4be e0a4b0e0a496e0a587e0a482 e0a4afe0a587 e0a48fe0a495
tyre inflator e0a495e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4aee0a587e0a4b6e0a4be e0a4b0e0a496e0a587e0a482 e0a4afe0a587 e0a48fe0a495 1

नई दिल्ली: अगर आप लंबे सफर पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी सभी जरूरत की चीजों को पहले से और ध्यान से रख लेना चाहिए. इसके अलावा आप को कुछ ऐसी भी चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो आप के सफर के दौरान छोटी मोटी समस्याओं को झेल लें. इन चीजों में शामिल है टूल किट, इमरजेंसी मेडिकल बॉक्स और टायर इन्फ्लेटर.

जी हां छोटा सा टायर इन्फ्लेटर (Tyre Inflator) बहुत ही काम की चीज है. यह आप की गाड़ी के टायर में हवा भरने के काम आता है. गाड़ी में स्पेस को बचाने के लिए आप पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर भी ले सकते हैं. इसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही धांसू ‘फ्रेंच’ कार, जबरदस्त होंगे फीचर्स

मात्र 1200 से 1500 रुपये आ सकता है टायर इन्फ्लेटर
अगर टायर इन्फ्लेटर की बात करें तो यह आपको 1200 से 1500 रुपये में मिल सकता है. यह आप के सफर के दौरान टायरों में हवा कम होने, ट्यूब लेस टायरों में पंचर होने जैसी स्थिती में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है. ऐसी स्थिति में आप इससे टायरों में हवा भरकर अच्छा खासा सफर तय कर सकते हैं.
टायर में पंचर जैसी स्थिती पर आप इससे हवा भरकर कम से कम किसी भी पंचर की दुकान तक जाने के लिए 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं.

कार में सिगरेट पावर सॉकेट से ही हो जाता है चार्ज
सफर के दौरान आप के टायरों में हवा की कमी को पूरा करने के लिए 12 वाट की बिजली चाहिए. यह बिजली आप इसे कार के सिगरेट पावर सॉकेट में लगाकर आसानी से दे सकते हैं. छोटे से छोटे टायर इन्फ्लेटर में लगभग 60 से 65 सेटी मीटर लंबी पाइप मिलती है. इस से आप आराम और सहजता से
गाड़ी के सिगरेट पावर से चार्ज कर टायर्स में रिफिलिंग कर सकेंगे.

READ More...  RBI MPC Meeting : आरबीआई की बैठक आज से, महंगाई फिर होगी बड़ा मुद्दा, रेपो रेट बढ़ा तो महंगा होगा कर्ज

यह भी पढ़ें: पिछली सीट पर बेल्ट लगाने को लेकर क्या है नियम? भारी जुर्माने की मांग क्यों रहे एक्सपर्ट?

इसमें यह मात्र 5 मिनट से भी कम समय लेगा. इन दिनों मार्केट में मौजूद टायर इन्फ्लेटरों में एलईडी बल्ब की भी सुविधा दी जा रही है. जिसे आप अंधेरे में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)