
बैंकॉक. ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को उबेर कप टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कनाडा और अमेरिका के खिलाफ आसान जीत के बाद भारतीय टीम का वास्तविकता से सामना हुआ और वह पांच मैचों के मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई.
भारत पर हालांकि इस हार का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था. अनुभवी शटलर पीवी सिंधु के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा और उन्हें विश्व में चौथे नंबर की खिलाड़ी आन सियोंग से सीधे गेम में 15-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी. यह आन सियोंग के हाथों सिंधू की लगातार पांचवी हार है जिससे कोरिया ने 1-0 की बढ़त भी हासिल की.
यह भी पढ़ें:विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: डेब्यू पर चमकी नीतू, आसान जीत के साथ दूसरे दौर में
भारतीय खिलाड़ी का डोपिंग एजेंसी के साथ चूहे-बिल्ली का खेल! बेस्ट प्रदर्शन के बाद अचानक गायब
श्रुति और सिंघी भी खास चुनौती नहीं दे पाईं
श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी ली सोही और शिन सेउंगचन की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को खास चुनौती नहीं दे पाई और 39 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गई. इसके बाद आकर्षी कश्यप का नंबर था जिन्हें विश्व में 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा यून से 10-21, 10-21 से करारी हार झेलनी पड़ी, जिससे कोरियाई टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली.
तनीषा और जॉली की जोड़ी को भी मिली हार
किम हाइ जीओंग और कोंग हेयोंग ने तनीषा क्रैस्टो और त्रीसा जॉली को 21-14, 21-11 से पराजित किया, जबकि अश्मिता चालिहा को सिम युजिन से 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप के ग्रुप सी में चीनी ताइपे से भिड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, Pv sindhu, Uber Cup
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 15:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)