udaipur e0a4b5e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4b5 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7 e0a4aae0a4b0e0a58de0a4afe0a49fe0a4a8 e0a4a8
udaipur e0a4b5e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4b5 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7 e0a4aae0a4b0e0a58de0a4afe0a49fe0a4a8 e0a4a8 1

हाइलाइट्स

उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आरोपी को गिरफ्तार कर उससे नकली नोट भी बरामद किये गये हैं

उदयपुर. विश्व प्रसिद्ध ट्यूरिस्ट सिटी उदयपुर (Udaipur) टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद एक फिर चर्चा में आ गई है. यहां पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स और हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी (MDMA drugs and weapons caught) है. भारत में दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पंसद माने जाने वाले लेकसिटी उदयपुर में एमडीएमए की उपस्थिति ने पुलिस को चौंका दिया है. मैरिज डेस्टिनेशन और बड़ी तथा लग्जरी पार्टियों के लिये प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में एमडीएमए जैसे ड्रग्स की पहुंच से पुलिस सकते में है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया. इसके लिये पुलिस की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है.

जानकारी के अनुसार एमडीएमए ड्रग्स और हथियारों की खेप शहर के प्रतापनगर इलाके से बरामद की गई है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने शनिवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. पुलिस को कार में 4 पिस्टल के साथ 70 कारतूस भी मिले हैं.

2000-2000 रुपये के नकली नोट भी मिले
इसके साथ ही कार में 2000-2000 रुपये के नकली नोट मिलने की भी सूचना है. पुलिस ने ड्रग्स, हथियार और नकली नोट बरामद कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह ड्रग्स, हथियार और नकली नोट कहां से लाये गये और कहां सप्लाई किये जाने थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को खुलासा बड़े अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. बहरहाल पर्यटन नगरी में एमडीएमए ड्रग्स की मौजूदगी ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं.

READ More...  दिल्ली के लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी आईएसआई के आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था: स्पेशल सेल

झीलों और नसैर्गिक सौंदर्य के लिये दुनियाभर के पर्यटकों की पंसद है उदयपुर
उल्लेखनीय है राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी झीलों और नसैर्गिक सौंदर्य के लिये दुनियाभर के पर्यटकों की पंसद है. राजस्थान आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों का राजस्थान ट्यूर उदयपुर के बिना अधूरा रहता है. बीते कई बरसों से देश का उदयपुर बेस्ट मैरिज डेस्टिनेशन बना हुआ है. पिछले दिनों उदयपुर में नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर टेलर कन्हैयालाल का बेरहमी से गला काट दिया गया था. इससे देशभर में शांत मिजाज के लिये पहचाने जाने वाले उदयपुर की साख पर बट्टा लगा था. वहीं अब ड्रग्स और हथियारों की मौजदूगी से पर्यटन नगरी की पुलिस में हड़कंप मचा है.

Tags: Crime News, Drugs case, Illegal Weapons, Rajasthan news, Udaipur news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)