
UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो भी UGC NET 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. UGC NET 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.nic.in/ पर क्लिक करके भी UGC NET 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी इस परीक्षा (UGC NET 2023 Exam) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 83 विषयों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के योग्यता के लिए UGC-NET दिसंबर 2022 आयोजित करेगी.
UGC NET 2023 Registration के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 29 दिसंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 जनवरी 2023
UGC NET 2023 Registration के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क- ₹1100 रुपये
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/OBC-NCL श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क- ₹550 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क- ₹275 रुपये
UGC NET 2023 के लिए अन्य जानकारी
फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा और एडमिट कार्ड फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
सीबीएसई 10वीं के साइंस, मैथ्स का पेपर इस दिन, देखें कब है 12वीं के केमेस्ट्री, बायो का पेपर
DSP से लेकर रेवन्यू ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, अप्लाई करने की आज आखिरी डेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ugc, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 12:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)