uidai e0a4a8e0a587 e0a495e0a588e0a482e0a4b8e0a4bfe0a4b2 e0a495e0a4bfe0a48f 6 e0a4b2e0a4bee0a496 e0a4a1e0a581e0a4aae0a58de0a4b2
uidai e0a4a8e0a587 e0a495e0a588e0a482e0a4b8e0a4bfe0a4b2 e0a495e0a4bfe0a48f 6 e0a4b2e0a4bee0a496 e0a4a1e0a581e0a4aae0a58de0a4b2 1

हाइलाइट्स

सरकार ने जनवरी 2022 के बाद से अब तक देश में 11 ऐसी वेबसाइट्स को आधार संबंधी कार्य करने से रोक दिया है जो ये कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं थी.
चेहरे को भी अब आधार वेरिफिकेशन फीचर के रूप में जोड़ा गया है.
डुप्‍लीकेट आधार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को यूआईडीआई ज्‍यादा प्रभावी बनाने में लगा है.

नई दिल्‍ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश में करीब छह लाख डुप्‍लीकेट आधार कार्ड कैंसिल कर दिए हैं. प्राधिकरण ने यह कार्रवाई गलत तरीके से डुप्‍लीकेट आधार बनवाने पर की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में बुधवार को यह जानकारी दी. चंद्रशेखर ने कहा कि यूआईडीआई डुप्‍लीकेट आधार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को ज्‍यादा प्रभावी बना रहा है और अब चेहरे को भी वेरिफिकेशन फीचर के रूप में जोड़ा गया है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने बताया, “जनसांख्यिकीय मिलान तंत्र को और मजबूत किया गया है, सभी नए नामांकनों का बायोमेट्रिक मिलान सुनिश्चित किया गया है और ‘चेहरे’ को डी-डुप्लीकेशन के लिए एक नए तरीके (फिंगरप्रिंट और पुतलियों के अलावा) के रूप में शामिल किया गया है.” राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि फेसियल रेकिग्‍नेशन को डुप्‍लीकेट आधार के अलावा पेंशन वेरिफिकेशन के लिए भी लागू किया गया है. अब तक करीब एक लाख पेंशनधारकों को इस टेक्‍नॉलोजी से प्रमाणीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें-  PM Kisan : पति-पत्नी दोनों को मिल सकती है किसान सम्मान निधि की किस्त? क्या है सच

11 वेबसाइट्स को आधार संबंधित कार्य करने से रोका
राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने जनवरी 2022 के बाद से अब तक देश में 11 ऐसी वेबसाइट्स को आधार संबंधी कार्य करने से रोक दिया है जो ये कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं थी. इन वेबसाइट्स को नोटिस जारी किया है और साथ ही होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर को भी इन वेबसाइट्स को तुरंत बंद करने के लिए कहा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन वेबसाइट्स के पास किसी भी नागरिक को आधार में पंजीकृत करने, बायोमेट्रिक जानकारियां मोडिफाई करने और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का अधिकार नहीं था.

READ More...  साझा लोन की EMI पर हुआ डिफॉल्‍ट, किस पर होगा ज्‍यादा असर, कर्जधारकों के पास आगे क्‍या है उपाय

ऐसे करें आधार को वेरिफाई (How to Verify Aadhaar)

  • अपने आधार को वेरिफाई करना बहुत आसान है. यह काम आप घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन की मदद से आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आधार को वेरिफाई कैसे करें –
  • सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर ‘आधार (AADHAAR) सर्विसेज’ में ‘वेरिफाई आधार (AADHAAR) नंबर’ पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा.
  • नए पेज पर अपना 12 अंकों का आधार (AADHAAR) नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
  • आधार (AADHAAR) नंबर के असली होने पर वेबसाइट ‘Aadhaar Verification Complete’ का मैसेज दिखाएगी. साथ ही अन्य विवरण भी दिखाए जाएंगे. जैसे आपकी आयु, आपके राज्‍य का नाम और आपके मोबाइल नंबर की अंतिम तीन अंक इत्यादि.
  • अगर कई प्रयासों के बाद भी आप आधार नंबर को वेरिफाई करने में असफल रहते हैं तो वेबसाइट दिखाएगी कि आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें-  पीएफ खाता बंद होने पर कब तक मिलता है ब्‍याज, क्‍या बिना अंशदान के भी एक्टिव रहेगा आपका पीएफ अकाउंट?

अगर न हो वेरिफाई तो करें यह काम
अगर आपका आधार वेरिफाई नहीं होता है तो आपको जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. आपके बायोमेट्रिक्स को दोबारा वेरिफाई करके यूआईडीएआई के डेटाबेस में डाला जाएगा. इसके लिए आपसे 25 रुपये के साथ 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) लिया जाएगा और आपका आधार अपडेट कर दिया जाएगा.

READ More...  मॉर्गन स्टेनली ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान, FY23 में 7.2 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर

Tags: Aadhar, Business news in hindi, Fake Aadhar Card, Uidai

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)