ukraine russia war e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a580 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4a8
ukraine russia war e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a580 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4a8 1

हाइलाइट्स

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने क्रीमिया को भी वापस देश में मिलाने की बात कही
उन्होंने अपने पश्चिमी सहयोगियों से उन्हें और अधिक हथियार प्रदान करने का आह्वान किया

कीव. रूस के यूक्रेन में शुरू किए गए स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन (Special Military Operation) के दस महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक युद्ध किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है. युद्ध में रूस को पीछे धकेलने से बढ़े मनोबल के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्रीमिया को भी वापस देश में मिलाने की बात कही है. न्यूज़ एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन का उद्देश्य क्रीमिया को फिर से हासिल करना है, जिसे 2014 में रूस ने अपने कब्जे में ले लिया था. इस बीच उन्होंने अपने पश्चिमी सहयोगियों से उन्हें और अधिक हथियार प्रदान करने का आह्वान किया.

दावोस में एक सम्मलेन के दौरान उन्होंने यूक्रेनी भाषा में बोलते हुए कहा कि यूक्रेन का उद्देश्य उनके सभी क्षेत्रों को मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि क्रीमिया में हमारी भूमि, हमारा क्षेत्र, हमारा समुद्र और हमारे पहाड़ हैं. हमें अपने हथियार दो और हम अपनी भूमि वापस लाएंगे. इस बीच उन्होंने कीव के पास हुए हेलीकाप्टर क्रैश (Helicopter Crash) को एक दुखद घटना बताते हुए साफ किया कि यह युद्ध से संबंधित नहीं था. इस हादसे में कई सहयोगियों के साथ गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की मृत्यु हो गई.

क्रैश में हुई गृह मंत्री सहित 16 लोगों की मौत
यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और दो बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की पुलिस ने यह जानकारी दी. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेनको ने बताया कि कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में आपातकालीन सेवा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जान गंवाने वाले लोगों में नौ लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उप मंत्री किरिलो टिमोचेंको की मौत हुई है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 10 बच्चों सहित 22 लोग घायल हुए हैं. हेलीकॉप्टर ‘किंडरगार्टन’ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

READ More...  रूस-यूक्रेन युद्ध में हो सकता है 6 महीने का शांतिविराम, बर्फबारी और ठंड बनी बड़ी वजह

Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)