ukraine russia war e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a486e0a495e0a58de0a4b0e0a4bee0a4aee0a495 e0a4b0e0a581e0a496 e0a4a8e0a587 e0a49be0a581
ukraine russia war e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a486e0a495e0a58de0a4b0e0a4bee0a4aee0a495 e0a4b0e0a581e0a496 e0a4a8e0a587 e0a49be0a581 1

हाइलाइट्स

यूक्रेन ने अपने सहयोगी देशों से बड़ी तादाद में अत्याधुनिक टैंकों की मांग की
यूक्रेन की आधुनिक टैंक की मांग को देखते हुए अमेरिका और जर्मनी ने अपने कुछ टैंक भेजने के संकेत दिए
रूसी सेना पहले से ही बखमुत, वुहलेदार और अन्य जगहों पर अपनी बढ़त बना चुकी है.

कीव. युद्ध के 11 महीने गुजर जाने के बाद अभी भी यूक्रेन अपने चार राज्यों को रूस से वापस नहीं ले सका है. ऐसे में रूस को पीछे धकेलने के लिए यूक्रेन ने अपने सहयोगी देशों से बड़ी तादाद में अत्याधुनिक टैंकों (Advance Tanks) की मांग की है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) ने मंगलवार को कहा कि कीव को यह तय करने के लिए सहयोगियों की आवश्यकता है कि क्या वे रूस के खिलाफ देश की रक्षा को मजबूत करने के लिए आधुनिक टैंक वितरित करेंगे.

वहीं यूक्रेन की आधुनिक टैंक की मांग को देखते हुए अमेरिका और जर्मनी ने अपने कुछ टैंक भेजने के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी यूक्रेन को लेपर्ड 2 (Leopard 2) टैंक भेजेगा, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका अब्राम टैंकों (Abrams tank) की आपूर्ति कर सकता है. हालांकि ज़ेलेंस्की ने कहा कि मुद्दा 5, 10 या 15 टैंकों के बारे में नहीं है, क्योंकि यूक्रेन की ज़रूरतें अधिक हैं. ज़ेलेंस्की ने अपने रात के वीडियो संबोधन में कहा कि टैंक की जरूरतों की इस चर्चा को निर्णयों के साथ समाप्त किया जाना चाहिए.

READ More...  सीरियाः 10 साल तक चले गृह युद्ध में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत-यूएन

रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा को वास्तविक रूप से मजबूत करने पर निर्णय लेना होगा. उन्होंने बताया कि सहयोगियों के पास आवश्यक संख्या में टैंक हैं. गौरतलब है कि युद्ध शुरू होने के बाद से ही जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ऐसे बड़े निर्णयों को लेने से बच रहे हैं जो रूस को युद्ध तेज करने के लिए प्रेरित कर सकता है. जर्मनी का मानना है कि ऐसे कदम रूस से नाटो के टकराव को नजदीक ला सकते हैं.

यूक्रेन टैंक की मांग इसलिए भी कर रहा है क्यूंकि उसका मानना है कि रूस आक्रामकता के साथ हमला करने की नई योजना बना रहा है, जिसके संकेत यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में पहले से ही दिखाई दे रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूसी सेना पहले से ही बखमुत और वुहलेदार और अन्य जगहों पर अपनी बढ़त बना चुकी है. आपको बता दें कि बखमुत के पूर्वी शहर के आसपास लड़ाई हाल के हफ्तों में तेज हो गई है, रूस ने वहां अपने अभियान में कई सफलताओं का दावा किया है.

Tags: Germany, Russia, Russia ukraine war, Ukraine, USA, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)