
यूकेएसएसएससी और विधानसभा में हुई भर्ती के विरोध में अल्मोड़ा के युवा वर्ग प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले चरण में 29 अगस्त को युवाओं के द्वारा चौघानपाटा में पोस्टर और जन गीतों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया. दूसरे चरण में 30 अगस्त को जिलाधिकारी वंदना सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घोटाले की सीबीआई जांच करने के लिए ज्ञापन सौंपा, तो वहीं तीसरे और आखिरी चरण में अगस्त 31 अगस्त को न्याय के देवता कहे जाने वाले गोलू देवता के दरबार में जाकर युवाओं के द्वारा अर्जी लगाई गई. इस दौरान युवाओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए गोलू देवता मंदिर में पत्र चढ़ाए हैं, जो कि कुमाऊंनी भाषा लिखे गए हैं.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)