under armour e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b0e0a58be0a4a1e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b8 e0a495e0a4be e0a4aae0a58de0a4b0e0a49ae0a4bee0a4b0
under armour e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b0e0a58be0a4a1e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b8 e0a495e0a4be e0a4aae0a58de0a4b0e0a49ae0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

नीरज चोपड़ा और अंडर आर्मर के बीच साझेदारी
अंडरडॉग एथलेटिक्स के वर्तमान में देश के 18 शहरों में अंडर आर्मर ब्रांड नाम से 28 स्टोर
हर साल करीब 8 से 10 स्टोर खोलने की योजना बना रही कंपनी

नई दिल्ली. अंडर आर्मर (Under Armour) ब्रांड नाम से परिधान और जूते समेत खेल समान बेचने वाली अंडरडॉग एथलेटिक्स (Underdog Athletics) ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा भारत में अंडर आर्मर के मार्केटिंग और ब्रांड अभियान में दिखाई देंगे.

कंपनी के 18 शहरों में अंडर आर्मर ब्रांड नाम से 28 स्टोर
अंडरडॉग एथलेटिक्स के वर्तमान में देश के 18 शहरों में अंडर आर्मर ब्रांड नाम से 28 स्टोर है. कंपनी ने तीन साल पहले घरेलू बाजार में कदम रखा था और उसकी योजना अपने स्टोर की संख्या को बढ़ाने की है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे नीरज चोपड़ा, बोले-मैं दबाव में हूं लेकिन…

हर साल करीब 8 से 10 स्टोर खोलने की योजना
अंडरडॉग एथलेटिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार गोकुलदास ने कहा, ‘‘हमारी योजना हर साल करीब 8 से 10 स्टोर खोलने की है. इस गति को मध्य और दीर्घावधि में हासिल करने के लिए हम देश में एक स्थिर और टिकाऊ वृद्धि चाहते है.’’

किसी एथलीट के प्रदर्शन में सही सामान काफी महत्वपूर्ण
इस करार पर चोपड़ा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किसी एथलीट के प्रदर्शन में सही सामान काफी महत्वपूर्ण होता है. मैं ब्रांड के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स का उपयोग करने और अपनी ‘फिटनेस’ को और बेहतर करने के लिए तत्पर हूं,’’

READ More...  इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लाएगा TVS, एक से बढ़कर एक मॉडल्स होंगे लॉन्च

Tags: Neeraj Chopra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)