unemployment rate e0a4b8e0a580e0a48fe0a4aee0a486e0a488e0a488 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a482e0a4ace0a4b0
unemployment rate e0a4b8e0a580e0a48fe0a4aee0a486e0a488e0a488 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a482e0a4ace0a4b0 1

नई दिल्ली. देश में बेरोजगारी के मोर्चे पर गिरावट आई है. अर्थव्यवस्था पर नजर रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में श्रम भागीदारी (Labour Participation) बढ़ने से सितंबर के महीने में बेरोजगारी दर घटकर 6.43 फीसदी पर आ गई.

अगस्त में 8.3 फीसदी रही थी बेरोजगारी दर
सीएमआईई ने सितंबर 2022 के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि अगस्त में बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी के साथ एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. लेकिन सितंबर के महीने में रोजगार परिदृश्य में सुधार होने से बेरोजगारी का आंकड़ा घटकर 6.43 फीसदी पर आ गया.

ये भी पढ़ें- Employment Update : कंपनियों ने बढ़ाई हायरिंग तो चार साल में सबसे कम रही बेरोजगारी दर, आंकड़ों में देखें क्‍या है हाल?

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी श्रम भागीदारी में इजाफा
सीएमआईई के एमडी महेश व्यास ने शनिवार को कहा, ‘‘सितंबर में बेरोजगारी दर में खासी गिरावट दर्ज की गई है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी श्रम भागीदारी बढ़ने से ऐसा हुआ है.’’ व्यास ने कहा कि सितंबर में श्रम भागीदारी में 80 लाख की बढ़ोतरी होना इस बात का संकेत है कि देश की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है.


सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर एक महीना पहले के 7.68 फीसदी से घटकर 5.84 फीसदी पर आ गई. वहीं शहरी इलाकों में यह 7.70 फीसदी पर रही जो अगस्त में 9.57 फीसदी रही थी.

राजस्थान में रही सर्वाधिक 23.8 फीसदी की बेरोजगारी दर
सितंबर में सर्वाधिक 23.8 फीसदी की बेरोजगारी दर राजस्थान में रही जबकि जम्मू कश्मीर में यह 23.2 फीसदी, हरियाणा में 22.9 फीसदी, त्रिपुरा में 17 फीसदी, झारखंड में 12.2 फीसदी और बिहार में 11.4 फीसदी रही.

READ More...  पाकिस्तान पर भी श्रीलंका जैसे संकट के आसार! बस 3 हफ्ते तक आयात के लिए ही बची विदेशी मुद्रा

सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में रही
वहीं सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में रही जहां सिर्फ 0.1 फीसदी बेरोजगारी आंकी गई. असम में बेरोजगारी दर 0.4 फीसदी, उत्तराखंड में 0.5 फीसदी, मध्य प्रदेश में 0.9 फीसदी, गुजरात में 1.6 फीसदी, मेघालय में 2.3 फीसदी और ओडिशा में 2.9 फीसदी रही.

अगस्त में बेरोजगारी दर कम बारिश होने की वजह से एक साल के उच्च स्तर 8.3 फीसदी पर पहुंच गई थी. अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर 9.6 फीसदी रही जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी रही थी.

Tags: Unemployment, Unemployment in India, Unemployment Rate

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)