
हाइलाइट्स
यूनिपार्ट की योजना आईपीओ के जरिए 835 करोड़ रुपये जुटाने की है.
ग्रे मार्केट में फिलहाल इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को कर सकती है.
नई दिल्ली. इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ 30 नवंबर को खुल गया. पहले दिन यह आईपीओ 58 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. निवेशक 2 दिसंबर तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकेंगे. कंपनी की आईपीओ के जरिए 835.61 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यूनिपार्ट्स ने बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. एक लॉट में 25 शेयर हैं. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल हैं. इस आईपीओ में कोई भी नया शेयर नहीं हैं. यानी आईपीओ केवल ओएफएस (ऑफर फोर सेल) के तहत लाया गया है. ओएफएस में मौजूदा शेयरधारक 1.44 करोड़ से अधिक शेयर बेच रहे हैं. शेयर बेचने वालों में करन सोनी, मेहर सोनी, पामेला सोनी, अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स एंड अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग कंपनी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अब है ज्यादा ब्याज कमाने का मौका! जानिए कहां और कैसे मिल रहा ये रिटर्न
क्या कह रहा है ग्रे मार्केट?
मिंट के अनुसार, यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 71 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं. वैसे तो जीएमपी में बदलाव होता रहेगा लेकिन अगर यह बरकरार रहता है तो ये शेयर 648 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेश सलाहकार फर्म KRChoksey इने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी जिस क्षेत्र में काम करती है उसमें विस्तार की संभावनाएं काफी अधिक है.
कब मिलेगा अलॉटमेंट
कंपनी अपने शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को कर सकती है. वहीं, इसके शेयरों की लिस्टिंग 12 दिसंबर को होने की संभावना है. बता दें कि इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) व 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई के लिए आरक्षित है. वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा गया है.
धर्मज आईपीओ की स्थिति
एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड के आईपीओ बोली लगाने के आखिरी 30 नवंबर को 35.33 गुना सब्सक्राइब हुआ. बोलीदाताओं ने 80 लाख शेयरों के इश्यू साइज के लिए 28 करोड़ से अधिक शेयरों की बोलियां लगाईं. आईपीओ का ऑफर प्राइस 216-237 रुपये प्रति शेयर था. इसके शेयर 6 दिसंबर को अलॉट किए जा सकते हैं. वहीं, 8 दिसंबर को इसके लिस्ट होने की संभावना है. कंपनी के शेयर बीएसई व एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. धर्मज क्रॉप 25 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Earn money, IPO
FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 19:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)