up e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a580 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4abe0a58de0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58d

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद को जेल भेज दिया गया है. उसके परिवार के लोगों को भी जेल भेजा गया है. पुलिस को रिजवान से पूछताछ के लिए 9 घंटे की रिमांड मिली  थी, जिसमें रिजवान ने कई और नए खुलासे किए हैं. इसके आधार पर पुलिस रिजवान की रिमांड के लिए दोबारा कोर्ट में अर्जी देगी ।

जानकारी के अनुसार, 9 घंटे की पूछताछ के दौरान रिजवान ने कबूला कि वह हवाला का काम करता था और पाकिस्तान के कई लोगों से भी जुड़ा हुआ था, इसलिए उसने पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा भी की. इसमें वह बांग्लादेशी पासपोर्ट का इस्तेमाल करता था, लेकिन पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद ने कई सवालों पर चुप्पी साध रखी थी.  पुलिस ने जब सवालों को घुमा फिरा कर पूछा तो वह जवाब देने लगा. बांग्लादेश में रिजवान एक होटल चलाता था और शादी करके कानपुर के आर्यनगर स्थित एक प्लेट में बस गया. उसके हवाला के कारोबार की जानकारी उसकी पत्नी और ससुर खालिद को थी. बैंक अकाउंट के दस्तावेज जब रिजवान के सामने रखे गए तो उसने कई सच और उगले. हालांकि, बैंक डिटेल्स को पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया. इन्हीं तथ्यों के आधार पर अब पुलिस रिजवान की 14 दिन रिमांड मांगेगी.

अलमारी से मिले डेढ़ लाख रुपये

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश
कानपुर

उत्तर प्रदेश
कानपुर

पूछताछ के दौरान रिजवान के घर की दोबारा तलाशी ले गई, जिसमें डेढ़ लाख रुपये और जूते की अलमारी में मिले हैं. साथ ही बांग्लादेश से खरीदी 101 नींद की गोलियां भी बरामद हुई है. कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है. रिजवान पर पुलिस ने खुद वादी बनकर एनडीपीएस की एक FIR और दर्ज की गई है.

Tags: Bangladesh Border, India pakistan, Kanpur crime news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Birthi Waterfall: पिथौरागढ़ के इस वॉटरफॉल को देखना हर किसी की ख्वाहिश, देशभर से आते हैं सैलानी