up e0a4ade0a4bee0a49ce0a4aae0a4be e0a485e0a4a7e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4b7 e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580e0a482 e0a4aee0a581
up e0a4ade0a4bee0a49ce0a4aae0a4be e0a485e0a4a7e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4b7 e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580e0a482 e0a4aee0a581 1

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से लखनऊ में मुलाकात की. अपर्णा ने इस साल के शुरू में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा का दामन थामा था. अपर्णा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की तस्वीरें अपने टि्वटर हैंडल पर साझा की हैं.

हालांकि चौधरी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात करने आए अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तस्वीरें भी साझा की हैं, मगर अपर्णा की उनसे मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को ही मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई है.

ये भी पढ़ें- केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से हटाया, नियमों में किया संशोधन

डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज सीट से सांसद रह चुकी हैं. हालांकि अपर्णा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान अब तक नहीं किया है. भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी चुनाव या उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की एक प्रक्रिया है. अपर्णा ने इस साल 19 जनवरी को दिल्ली में भाजपा का दामन थामा था। अपर्णा मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी से उनके बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं

READ More...  पिघलेगी कांग्रेस और TMC के रिश्तों पर जमीं बर्फ? ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे से लग रहीं अटकलें

Tags: Aparna Yadav, BJP UP, Dimple Yadav

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)