up board 10th result 2022 e0a4afe0a582e0a4aae0a580 e0a4ace0a58be0a4b0e0a58de0a4a1 10e0a4b5e0a580e0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4b8e0a58d
up board 10th result 2022 e0a4afe0a582e0a4aae0a580 e0a4ace0a58be0a4b0e0a58de0a4a1 10e0a4b5e0a580e0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4b8e0a58d 1

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज (18 जून) को 10वीं (UP Board Class 10th Results) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार इस बार 88.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं, प्रयागराज की आस्था सिंह ने मेरिट लिस्‍ट में चौथी रैंक हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है. इसके साथ वह जिले की टॉपर भी बनी हैं.

यूपी में बोर्ड के 10वीं के परिणाम में चौथी रैंक हासिल करने वाली आस्था सिंह श्री बीपी सिंह बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल नैनी प्रयागराज की छात्रा हैं. आस्था सिंह को 600 में से 583 अंक मिले हैं. उन्‍होंने 97.17 अंक के साथ मेरिट लिस्‍ट में जगह बनाई है. हालांकि चौथी रैंक पर दो छात्राएं हैं, जिसमें से दूसरी छात्रा का नाम पलक अवस्‍थी है. वह शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा कानपुर नगर की छात्रा है.

बहरहाल, यूपी में प्रयागराज का नाम रोशन करने वाली आस्था सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. इन दिनों वह अपनी ननिहाल में गर्मी की छुट्टियां बिता रही हैं. आस्‍था सिंह की ननिहाल यूपी के फतेहपुर में है.

यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट में लड़कियों ने मारी बाजी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट में पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें 91.69 फीसदी लड़कियां, तो 85.25 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है. इस बार 6.44 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई हैं.जबकि पिछले साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 99.55 फीसदी लड़कियां और 99.52 फीसदी लड़के पास हुए थे.

READ More...  पंजाब का किसान यूनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाएगा एयरोनॉटिक्स, बना डाले अब तक कई विमान के मॉडल

Tags: Prayagraj News, UP Board, UP Board Results

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)