up board result 2019 10e0a4b5e0a580e0a482 e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 indian navy e0a4aee0a587
up board result 2019 10e0a4b5e0a580e0a482 e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 indian navy e0a4aee0a587 1

UP Board Result 2019: शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड (UPMSP) के परिणाम जारी हो जाएंगे. इसके बाद 10वीं और 12वीं छात्र-छात्राएं अपने नए करियर की राह पर निकल पड़ेंगे. कुछ उच्च शिक्षा के लिए आगे की पढ़ाई करेंगे तो कुछ के लिए नौकरी जरूरत होगी.

आईए हम आपको बताते हैं कि भारतीय सशस्त्र बल के तीनों विंग्स में वे कौन से पद हैं जहां आप 10वीं और 12वीं पास हो कर नौकरी पा सकते हैं.

भारतीय वायुसेना यानी एयरफोर्स में भी मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए नौकिरियां निकलती हैं. इसके लिए आपको मैट्रिक यानी 10 वीं पास होना चाहिए और 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहए.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: 12वीं पास करने के बाद बन सकते हैं सेना में अफसर, यह परीक्षा करनी होगी पास

भारतीय थल सेना यानी Indian Army में जनरल ड्यूटी सोल्जर के लिए आपको 45 फीसदी अंकों से साथ 10वीं में पास होना जरूरी है. अगर आप 12वीं पास हैं तो  कुल अंक 33 फीसदी होने चाहिए. जनरल ड्यूटी सोल्जर के लिए आपकी उम्र 17.5 साल से 21 तक की होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2019: न्‍यूज18 हिंदी पर ऐसे देख पाएंगे अपना 12th का रिजल्‍ट

यह भी पढ़ें: UP Board 10th Result 2019: न्‍यूज18 हिंदी पर ऐसे चेक करें अपना 10th का रिजल्‍ट

भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी में आप एमआर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एमआर यानी Matric Recruit. इसमें शेफ, स्टीवर्ड और सैनिटरी हाइजीनिस्ट के पद निकाले जाते हैं. इसके लिए चयनित होने के बाद आपकी 14 हफ्तों की बेसिक ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. वहीं यहां काम करते हुए आप अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं. MR की भर्तियों में शामिल होने के लिए आपको राज्य या केंद्र की किसी बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई 10वीं परीक्षा में पास होना होगा. इसमें अप्लाई करने क लिए आपकी उम्र 17 से 20 साल तक की होनी चाहिए.

READ More...  भर्तियों का पिटारा खुला: 3,825 पटवारियों की होगी भर्ती, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

Web title: UP Board Result, UP Board Result 2019, UP Result 2019, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, UP Board Ka Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९

करियर और जॉब्स से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें  

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

Tags: 10th Board result, 12th Board exam, Indian Airforce, Indian army, Indian navy, Jobs news, UP Board Class 10th results, UP Board Class 12th results, UP Board Results, Uttar pradesh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)