upi e0a495e0a587 e0a49ce0a4b0e0a4bfe0a48f atm e0a4b8e0a587 e0a4aae0a588e0a4b8e0a4be e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b2e0a4a8e0a4be e0a4ab
upi e0a495e0a587 e0a49ce0a4b0e0a4bfe0a48f atm e0a4b8e0a587 e0a4aae0a588e0a4b8e0a4be e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b2e0a4a8e0a4be e0a4ab 1

नई दिल्‍ली. एटीम फ्रॉड (ATM Fraud) रोकने के लिए देश में कार्डलैस कैश विड्रॉल सुविधा शुरू हुई है. इस नई सर्विस में एटीएम (ATM) से ग्राहक यूपीआई (UPI) की मदद से ही पैसे निकाल सकते हैं और उन्‍हें मशीन में एटीएम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होती. नई सुविधा को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) नाम दिया गया है. RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने ATM में ICCW की सुविधा जल्‍द से जल्‍द शुरू कर दें.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़ी एक नई सुविधा को विकसित किया है. ATM मशीन में कार्डलेस कैश विड्रॉल इंस्टॉल होने के बाद आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे सहित दूसरे यूपीआई ऐप के जरिए पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपका पास बस आपका फोन होना चाहिए. एटीमए में होने वाले फ्रॉड को रोकने में यह नई सेवा काफी मददगार साबित होगी. यही कारण है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को इस सुविधा को अपने एटीएम में जल्‍द इनेबल्‍ड करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-  18 तारीख से दही, लस्‍सी समेत कई चीजों के बढ़ेंगे दाम, क्‍या होगा महंगा और क्या सस्‍ता, देखिए पूरी लिस्‍ट

क्‍या देना होगा चार्ज?
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UPI का उपयोग कर एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज लगेगा या यह सुविधा नि:शुल्‍क उपलब्‍ध होगी, इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं थी. लेकिन, अब भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से यूपीआई से पैसे निकालने की एवज में अलग से कोई चार्ज नहीं वसूल सकता है. कार्डलेस सुविधा ठीक वैसे ही होगी, जैसे एटीएम, डेबिट कार्ड से पैसे निकालते हैं. यूपीआई से एटीमए से पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होगी. एटीएम स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा, जिसे फोन से स्‍कैन कर आप पैसे निकाल पाएंगे. ऐसे में कार्ड क्लोनिंग या स्कीमिंग जैसे खतरों से बचा जा सकेगा.

READ More...  ATM से 4 बार से अधिक पैसे निकालने पर कटेंगे 173 रुपये! जानिए सच

ये भी पढ़ें-  दिल्‍ली में बढ़ेंगी बिजली की कीमतें, 2 से 6 फीसदी तक ज्‍यादा चुकाना होगा बिल, DERC ने दी मंजूरी

ऐसे निकलेगा पैसा

  • सबसे पहले ATM मशीन में कैश विड्रॉल ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
  • इसके बाद ATM स्क्रीन पर कैश विड्रॉल विद UPI विकल्‍प को चुनना होगा.
  • ऐसा करने के बाद ATM मशीन की स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा.
  • इस QR कोड को स्मार्टफोन से स्कैन करके यूपीआई ऐप में निकाली जाने वाली राशि भरनी होगी.
  • इसके बाद स्मार्टफोन में यूपीआई पिन दर्ज करना होगा.
  • पिन दर्ज करते ही ATM मशीन से पैसे निकल जाएंगे.

Tags: ATM Card, Atm cash less, Personal finance, Upi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)