मुंबई. फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai)से जुड़ी हर खबर मीडिया में सुर्खियां बना रही है. आए दिन ऊंचाई के कैरेक्टर पोस्टर लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहे है और इसी एक्ससाइटमेंट को बरकरार करते हुए राजश्री ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) का फर्स्ट लुक जारी किया है. जिसे नीना ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर को उनके खास और पारिवारिक मित्र गजराज राव ने भी शेयर किया है. नीना ने गजराव के साथ ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म से एक अद्भुत कमबैक किया. इसके बाद वो बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपने अभिनय से राज कर रही हैं.
फिल्म में नीना गुप्ता, बोमन ईरानी की पत्नी शबीना का किरदार निभा रही हैं. उनका कैरेटक्टर पोस्टर निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बाकी पोस्टरों से अलग है, क्योंकि यह पहला ऐसा किरदार पोस्टर है जो किसी बर्फीले सफर के जद्दोजहद में नहीं दिख रहा. नीना गुप्ता का पोस्टर यहां दर्शकों को एक बेहतरीन राजश्री फिल्म के अनुभव की याद दिलाता है.
Uunchai Poster: अमिताभ बच्चन के बाद अब ‘ऊंचाई’ से अनुपम खेर के किरदार का हुआ खुलासा
इस पोस्टर के दो हिस्से हैं जो अलग -अलग दुनिया में उनके अंदर की बेफिक्री को दर्शाता है. एक में,उन्हें आम महिलाओं की तरह कपड़ों से भरी अलमारी के पास दिखाया गया है और वह घर के काम करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी आंखों में एक हल्की चमक के साथ एक बेखौफ मुस्कान दिख रही हैं. इस पोस्टर की टैगलाइन है कि – परिवार ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी.

नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक पोस्टर. (फोटो साभारः Instagram @neena_gupta)
परिणीति चोपड़ा का लुक रिवील होने का इंतजार
पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका के बाद नीना गुप्ता का ये पोस्टर वाकई ‘ऊंचाई’ की गहराई दर्शा रही हैं. इन मंझे हुए सितारों की अदाकारी का जादू और सूरज बड़जात्या का बेहतरीन निर्देशन वाकई कमाल करनेवाला है. नीना गुप्ता के पोस्टर अनवील के बाद फैंस को परिणीति चोपड़ा के पोस्टर का इंतजार है.
इस दिन रिलीज होगा ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर
बता दें कि 18 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘ऊंचाई’ में एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी का भी खास रोल है. ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Neena Gupta
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 15:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)