uunchai e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4bfe0a4b5e0a580e0a4b2 e0a4b9e0a581e0a486 e0a4a8e0a580e0a4a8e0a4be e0a497e0a581e0a4aae0a58de0a4a4e0a4be

मुंबई. फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai)से जुड़ी हर खबर मीडिया में सुर्खियां बना रही है. आए दिन ऊंचाई के कैरेक्टर पोस्टर लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहे है और इसी एक्ससाइटमेंट को बरकरार करते हुए राजश्री ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) का फर्स्ट लुक जारी किया है. जिसे नीना ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर को उनके खास और पारिवारिक मित्र गजराज राव ने भी शेयर किया है. नीना ने गजराव के साथ ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म से एक अद्भुत कमबैक किया. इसके बाद वो बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपने अभिनय से राज कर रही हैं.

फिल्म में नीना गुप्ता, बोमन ईरानी की पत्नी शबीना का किरदार निभा रही हैं. उनका कैरेटक्टर पोस्टर निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बाकी पोस्टरों से अलग है, क्योंकि यह पहला ऐसा किरदार पोस्टर है जो किसी बर्फीले सफर के जद्दोजहद में नहीं दिख रहा. नीना गुप्ता का पोस्टर यहां दर्शकों को एक बेहतरीन राजश्री फिल्म के अनुभव की याद दिलाता है.

Uunchai Poster: अमिताभ बच्चन के बाद अब ‘ऊंचाई’ से अनुपम खेर के किरदार का हुआ खुलासा

इस पोस्टर के दो हिस्से हैं जो अलग -अलग दुनिया में उनके अंदर की बेफिक्री को दर्शाता है. एक में,उन्हें आम महिलाओं की तरह कपड़ों से भरी अलमारी के पास दिखाया गया है और वह घर के काम करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी आंखों में एक हल्की चमक के साथ एक बेखौफ मुस्कान दिख रही हैं. इस पोस्टर की टैगलाइन है कि – परिवार ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी.

Neena Gupta Post

READ More...  निर्माता शमीम अख्तर और निर्देशक संजीव त्रिगुणायत ने अपनी 2 नई फिल्मों का किया ऐलान
नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक पोस्टर. (फोटो साभारः Instagram @neena_gupta)

परिणीति चोपड़ा का लुक रिवील होने का इंतजार

पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका के बाद नीना गुप्ता का ये पोस्टर वाकई ‘ऊंचाई’ की गहराई दर्शा रही हैं. इन मंझे हुए सितारों की अदाकारी का जादू और सूरज बड़जात्या का बेहतरीन निर्देशन वाकई कमाल करनेवाला है. नीना गुप्ता के पोस्टर अनवील के बाद फैंस को परिणीति चोपड़ा के पोस्टर का इंतजार है.

इस दिन रिलीज होगा ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर

बता दें कि 18 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘ऊंचाई’ में एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी का भी खास रोल है. ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags: Amitabh bachchan, Neena Gupta

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)