uunchai first look e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4abe0a58de0a4b0e0a587e0a482e0a4a1

फ्रेंडशिप डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. अमिताभ के अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा साथ में नजर आएंगे. फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले, अमिताभ ने अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, बिग बी ने पोस्टर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया.

अमिताभ बच्च ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘उंचाई’ का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “हमारी अपकमिंग राजश्री फिल्म ‘ऊंचाई’ के फर्स्ट लुक के साथ फ्रेंडशिप डे मनाएं. मेरे साथ, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की दोस्ती का जश्न मनाने वाली जर्नी में शामिल हों. यह राजश्री और सूरज बड़जात्या की फिल्म है. ऊंचाई 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

Uunchai First Look

(फोटो साभारः Instagram @amitabhbachchan)

‘ऊंचाई’ को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है. सूरज पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. सूरज ने इससे पहले साल 2015 में आई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को डायरेक्ट किया था. इसमें सलमान खान और सोनम कपूर आहूजा मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा स्वरा भास्कर और नील नितिन मुकेश भी अहम किरदार में थे. ‘ऊंचाई’ से वह डायरेक्शन की दुनिया में कमबैक कर रहे हैं.

अनुपम खेर ने अप्रैल में ‘ऊंचाई’ की शूटिंग खत्म होने का ऐलान किया था. उन्होंने एक रैप-अप तस्वीर भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी. इस तस्वीर में देखा गया था कि अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी एक कार में बैठे हैं.

READ More...  अमित साध को शराब ब्रांड का विज्ञापन रिजेक्ट करने पर मिली धमकी! एक्टर बोले- 'कोई डर नहीं, एक्टिंग करने आया हूं'

अनुपम खैर ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, “यह एक रैप है. #ऊंचाई की शूटिंग के दौरान आपके प्यार, प्रतिभा और करुणा के लिए धन्यवाद सूरज बड़जात्या! यह छोटी सी छलांग हम सभी ने सूरजजी के साथ एक सिग्नेचर करने के कदम के रूप में की थी.”

बात करें वर्कफ्रंट की, तो अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’ में अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी हैं. इसके अलावा बिग भी के पास ‘गुड बाय’ और ‘प्रोजेक्ट के’ भी है.

Tags: Amitabh bachchan, Anupam kher

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)