valentine week e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4ae e0a495e0a580 e0a4a8e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4a8e0a580 e0a495e0a4be e0a4a6e0a580e0a4a6e0a4bee0a4b0

रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा

आगरा: अगर आप भी इस वैलेंटाइन वीक पर ताजनगरी में ताजमहल देखने आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगरा में G-20 समिट की महत्वपूर्ण बैठक फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल यहां तीन दिनों तक रहेगा. ये विशेष अतिथि ताजमहल व आगरा किला भी देखेंगे. इसलिए एक दिन के लिए इन दोनों ऐतिहासिक स्थलों को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा.

जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को प्रतिनिधिमंडल देर रात तक आगरा पहुंच जाएगा. वहीं, अगले दिन 11 फरवरी को महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे. फिर 12 फरवरी को ये अतिथि ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज कहे जाने वाले एत्माद्दौला को निहारेंगे. इस दिन आम पर्यटकों के लिए आगरा किला और ताजमहल को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. पहले यह सूचना थी कि इन दोनों स्मारकों को चार घंटे के लिए बंद किया जाना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश
आगरा

उत्तर प्रदेश
आगरा

ऑनलाइन टिकट भी नहीं होंगे जारी

आगरा के पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया है कि पहले ताजमहल को 12 फरवरी को 4 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन डेलीगेट्स का समय तय नहीं था. अब समय तय होने के बाद ताजमहल और आगरा किला को आम पर्यटकों के लिए 12 तारीख को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. बताया कि इस दिन ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट भी जारी नहीं होंगे. वहीं बेबी ताज एत्माद्दौला को लेकर कोई भी फैसला 10 फरवरी को लिया जाएगा.

बता दें कि अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ताजमहल को अमूमन कुछ घंटों के लिए ही आम लोगों के लिए बंद किया जाता था. लेकिन यह पहला मौका है, जब G-20 समिट के अतिथियों के लिए इस प्रेम की निशानी को पूरे दिन बंद रखा जाएगा.

Tags: Agra news, Taj mahal, UP news, Valentine week

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  तेलंगाना: चर्म रोग ने बढ़ाई डॉक्टरों की टेंशन! मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज को जांच के लिए भेजा गया अस्पताल