
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा (Ganga) उफान पर है. बीते कुछ दिनों में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही नाविकों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. दिन भर नाविक अपनी नाव को बांधने में जुटे हैं तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने नाव संचालन के लिए बंदिशें बढ़ा दी हैं. सूर्यास्त के बाद नाव के चलाने पर रोक के साथ ही छोटे चप्पू वाले नाव का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसके साथ ही जल पुलिस (Jal Police) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी गंगा नदी में पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, बढ़ते जलस्तर के कारण नाविकों को नाव संचालन में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अस्सी घाट (Assi Ghat) पर नाव चलाने वाले विनोद कुमार साहनी ने बताया कि जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही जलकुंभी भी बड़ी मात्रा में गंगा में आ गई है जो नावों में फंस जाती है.
पंखा टूटने का खतरा
इसके साथ विनोद कुमार साहनी ने कहा कि जलकुभी से नाव की पंखा टूटने का खतरा भी रहता है. पूरे दिन हम लोग किनारों पर खड़े नावों से जलकुंभी को हटा रहे हैं. इसके अलावा शाम का वक्त ही रोजगार का होता था ऐसे में शाम को संचालन बंद कर देने से नाविकों की रोजी पर भी इसका सीधा असर पड़ा है.
चेतावनी बिंदु की तरफ गंगा
मुन्ना साहनी ने बताया कि वाराणसी में बीते 24 घण्टों में करीब तीन से चार सीढ़ी पानी बढ़ा है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शनिवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 61.98 मीटर था., जो अब चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ रहा है. वाराणसी में चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ganga river, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 15:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)