
हाइलाइट्स
हाथी को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है.
हाथी की मूर्ति घर पर रखने से सुख-समृद्धि आती है.
इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Vastu Tips: हिंदू धर्म में हाथी को भगवान गणेश जी का स्वरूप मानते हैं, इसलिए हाथी को शुभता व पवित्र का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं हाथी की पूजा करने से भगवान गणेश जी की कृपा बनी रहती है. फेंगशुई शास्त्र में भी हाथी की मूर्ति को शुभ बताया गया है. फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, घर पर हाथी की मूर्ति या तस्वीर रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि चांदी में बनी हाथी की मूर्ति को घर पर वास्तु नियमों के अनुसार रखना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलता है. तो चलिए जानते हैं चांदी से बनी हाथी की मूर्ति के वास्तु नियम.
चांदी के हाथी की मूर्ति के फायदे
फेंगशुई वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी के हाथी की मूर्ति को सुख-समृद्धि व धन संपदा का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसे घर में रखना बेहद शुभ होता है. घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से वास्तुदोष समाप्त होते हैं. घर में से नेगेटिव एनर्जी बाहर रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है, इससे घर में खुशियों का माहौल बना रहता है और व्यापार में लाभ होता है. सुख-समृद्धि पाने के लिए हाथी की मूर्ति को सही दिशा में रखना चाहिए.
कहां रखें हाथी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर हाथी की मूर्ति को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना शुभ नहीं माना जाता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. आप चांदी के हाथी की मूर्ति को उत्तर दिशा में रख सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और आय के स्त्रोत बढ़ेगे. करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए हाथी की मूर्ति को स्टडी रूम में रखना चाहिए. आर्थिक संपन्नता के लिए हाथी की मूर्ति को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए. व्यापार में लाभ व नौकरी में तरक्की के लिए चांदी के हाथी की मूर्ति को दुकान या ऑफिस में मेज पर रखना चाहिए. इससे सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे होंगे.
यह भी पढ़ें – पूरे साल मालामाल रहना है तो नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
यह भी पढ़ें – इन 5 बुरी आदतों के कारण हमेशा नाराज़ रहती हैं माता लक्ष्मी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 03:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)