venus transit 2022 e0a487e0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a4b6e0a581
venus transit 2022 e0a487e0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a4b6e0a581 1

हाइलाइट्स

इस माह शुक्र ग्रह सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में जा रहे हैं.
सिंह राशि के जातकों को इस से धन लाभ की संभावनाएं रहेंगी.

Venus Transit 2022: कुंडली और उसमें विराजमान ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से कई प्रकार के योग बनते हैं. कुछ योग बहुत असाधारण और लाभदायक होते हैं. शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है और इस बार शुक्र ग्रह इस महीने सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 सितंबर सन 2022 रात 8:51 पर शुक्र कन्या राशि में चले जाएंगे. शुक्र ग्रह का कन्या राशि में जाना बहुत से लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है. दिवाली से पहले किन राशि के जातकों के लिए ग्रह परिवर्तन लाभदायक रहेगा? इस विषय में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

-सिंह राशि

इस माह शुक्र ग्रह भले ही सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में जा रहे हों, लेकिन फिर भी सिंह राशि के जातकों को इस से धन लाभ की संभावनाएं रहेंगी. साथ ही सिंह राशि के जातक तनाव मुक्त रहेंगे. दांपत्य जीवन में संतान की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. कारोबार में सफलता मिल सकती है और आय में बढ़ोत्तरी संभव है.

यह भी पढ़ें – पढ़ाई में मन नहीं लगने के पीछे जिम्मेदार होता है यह ग्रह, जानें इसके सरल उपाय

-कन्या राशि

शुक्र ग्रह सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं, इसलिए कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय सबसे लाभकारी है. कन्या राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. निवेश करने का यह सबसे अच्छा समय है. इसके अलावा कन्या राशि के जातकों को कुछ समय से चली आ रही समस्याओं से भी निजात मिलेगा. करियर में सफलता प्राप्त करेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातक अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं.

READ More...  Thursday Ka Rashifal: आज होगा मुनाफा या झेलनी पड़ेगी आर्थिक परेशानी? पढ़ें अपना राशिफल

-मिथुन राशि

ज्योतिष शास्त्र की माने तो मिथुन राशि को जमीन से संबंधित लाभ प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा इन्हें धन लाभ की भी संभावना है. मिथुन राशि के जातकों के मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. बीमारी एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगा. कार्य क्षेत्र में भी इन्हें अपार सफलता प्राप्त हो सकती है.

यह भी पढ़ें – घर की रसोई में हमेशा रखें ये 5 वस्तुएं, मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होगी कम

-कर्क राशि

शुक्र ग्रह के कन्या राशि में जाने से कर्क राशि वालों को आर्थिक दृष्टि से लाभ प्राप्त हो सकता है. इन्हें कई माध्यमों से धन लाभ की संभावनाएं हैं. यदि कोई पुराना लोन चल रहा है तो उससे छुटकारा प्राप्त हो सकता है. करियर में समय अच्छा है और प्रमोशन के अवसर प्राप्त हो सकते है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Diwali, Diwali festival, Predictions

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)