
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) शानदार एक्ट्रेस होने साथ ही साथ सोशल मीडिया लवर हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अक्सर वह अपने फोटोशूट से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपना एक नया दिलचस्प वीडियो शेयर किया है,जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में जाह्नवी अपने मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका बोरकर के साथ रील बनाती हुई देखी हैं.
मजेदार बात ये हैं कि जाह्नवी कपूर-प्रियंका बोरकर ने एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘नागिन 6’ की शेष नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश के पॉपुलर डायलॉग पर अपना रील बनाया है. वीडियो की शुरुआत में जाह्नवी एक मिठाई का टुकड़ा लेने के लिए जैसे ही अलमारी में खोलती हैं, तभी उन्हें प्रियंका टोक देती हैं.
जाह्नवी ने बनाया मजेदार वीडियो
आगे वीडियो में प्रियंका को जाह्नवी से ये कहते हुए सुना जाता है कि आधी रात को क्यों वॉक कर रही है. इसपर जाह्नवी जवाब देती है, “जब आप वॉक हैं, तो आप टाइम नहीं देखते हैं और आप आप टाइम देखते हैं तो वॉक करते हैं. क्योंकि वॉक समय अगर कोई आपको देखता है तो सिर्फ आपका फिगर देखता है. और मैं अपना फिगर मेंटेन रखती हूं.. इसलिए मैं वॉक करती हूं.”
यहां देखें वीडियो
एकता कपूर और तेजस्वी ने किया कमेंट
जाह्नवी कपूर के इस क्यूट वीडियो पोस्ट पर एकता कपूर और तेजस्वी प्रकाश ने लाइक कर कमेंट किया है. तेजस्वी प्रकाश ने जहां हॉर्ट इमोजी शेयर कर इसपर कमेंट किया है, तो वहीं एकता कपूर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”बेड.. अगर कायरा के ट्विंस या शेष नागिन प्रथा में शुगर क्रेविंग के साथ शेप शिफ्ट अवतार था”. इसके साथ एकता ने कई हंसने वाली इमोजी भी शेयर कर की हैं.
5 लाख से ज्यादा बार देखा गया
जाह्नवी कपूर ने अपने क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब मिडनाइट क्रेविंग्स वाली वॉक के बीच कोई तुम्हें पकड़ ले.” वीडियो में जाह्नवी ग्रे पजामा के साथ ह्वाइट क्रॉप टॉप पहने हुए दिख रही हैं. आपको बता दें कि 24 घंटे के अंदर इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में
अब जाह्नवी कपूर के का की बात करते हैं तो, वह आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडलक जेरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी हैं. ‘गुडलक जेरी’ के अलावा जाह्नवी के पास नितेश तिवारी की ‘बावल’ हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ देखी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood films, Ekta kapoor, Janhvi Kapoor, Naagin
FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 08:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)