
Amrit Ratna Samman: आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठिभूमि में न्यूज18 इंडिया द्वारा आयोजित बेहद खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ में आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें बताई. उन्होंने कहा कि वह आज भी खुद को सफल नहीं मानते, क्योंकि उनका मानना है कि सफलता का कोई मापदंड नहीं है.
पंकज अपने कॉलेज दिनों में पॉलिटिक्स से जुड़े हुए थे. वह एबीवीपी के सदस्य थे, लेकिन उन्होंने राजनीति से क्यों दूरी बना ली, इस पर उन्होंने कहा, ‘राजनीति में मजा नहीं आया, नाटक में ज्यादा मजा आया, क्योंकि इसमें अलग-अलग रूप ले लेते हैं मंच पर और अलग-अलग किरदार करते हैं और दर्शकों को पता है कि ये जो हो रहा है वो झूठ हो रहा है. बावजूद उसके आपको रोना आ जाता है और राजनीति के मंच के बारे में आप इसको इसी उदाहरण से कल्पना कर लीजिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने प्रयास से बहुत कुछ पा रहा हूं. मैं एक और चीज बोलता हूं कि जैसा कि मैं NSD से पढ़ा हुआ हूं, और NSD सरकारी संस्थान है, टैक्सपेयर के पैसों से चलती है वो संस्थान. तो मेरे अभिनेता बनने में जनता और सरकारों का योगदान है, तो अगर मैं खराब अभिनय करूंगा तो देश का नुकसान होगा और मुझे लगता है कि मैं अपनी जिम्मेदारी उतनी ही तत्परता से निभाऊं ताकि मेरी तरह कोई दूसरा पंकज त्रिपाठी तक वो सुविधाएं और वो इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचे.’
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘कई बार बहुत पैसे होने के बाद भी नींद नहीं आती’ आखिर पंकज त्रिपाठी ने ऐसा क्यों कहा?
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पहली फिल्म तब मिली थी जब वह सोए हुए थे और अब भागते हुए भी फिल्में मिलने में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा, ‘फिल्म ‘रन’ में एक छोटे से रोल के लिए किसी ने मेरे बारे में बताया और मैं घर पर सो रहा था, तभी वे लोग इस फिल्म का ऑफर लेकर मेरे पास आए, तो पहली फिल्म के लिए मुझे कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 22:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)