
मुंबईः अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. मां दुलारी देवी के साथ उनके वीडियोज अक्सर चर्चा में रहते हैं. अनुपम खेर अपनी निजी जिंदगी ही नहीं, काम से जुड़े अपडेट भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं. फैंस के बीच अनुपम खेर के पोस्ट खूब पसंद किए जाते हैं. अब अनुपम खेर का ऐसा ही एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें खुद अनुपम तो नहीं, बल्कि रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) नजर आ रहे हैं. दोनों ने फिल्म खोसला का घोसला में साथ काम किया है. अनुपम खेर का शेयर किया ये वीडियो फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में अनुपम खेर, रणवीर शौरी का रिएक्शन कैमरे में कैद कर रहे हैं. वीडियो में रणवीर शौरी को हाथ में iPhone पकड़े उसे गले से लगाए देखा जा सकता है. दरअसल, रणवीर को ये आईफोन खुद अनुपम खेर ने तोहफे में दिया है, जिसे देखकर अभिनेता काफी खुश हो गए. रणवीर शौरी की यही प्रतिक्रिया दिग्गज अभिनेता ने अपने कैमरे में कैद कर ली.
वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं- ‘ये जो आपके हाथ में है…’ जवाब में रणवीर शौरी कहते हैं- ‘मेरी जान है, मेरे जिगर का टुकड़ा है. ये मेरे जिगर का टुकड़ा है.’ अनुपम खेर रणवीर से पूछते हैं- ‘ये किसने दिया आपको?’ जवाब में रणवीर कहते हैं- ‘ये जो कैमरे के पीछे हैं, मैंने उनके साथ लखनऊ में अच्छे से खाना खाया ना.’ अनुपम खेर आगे कहते हैं- ‘अरे थैंक यू सर, मुझे आपको गिफ्ट देते हुए बहुत खुशी हुई. लेकिन, इसका ये मतलब नहीं जो वीडियो देख रहे हैं, उन्हें भी गिफ्ट दूंगा. आप मेरे लिए स्पेशल हैं.’ इस पर रणवीर कहते हैं- ‘आप मुझे हर साल ऐसे ही स्पेशल फील कराते रहिए.’
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- ‘प्यारे रणवीर शौरी, आप बहुत मजाकिया हैं. हमारी फिल्म #TheSignature’ का खास हिस्सा बनने के लिए सहमत होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप प्रतिभाशाली हैं. आपके कमाल के व्यवहार के प्रशंसा के रूप में मैंने आपकी प्रशंसा के रूप में आपको कुछ ऐसा उपहार दिया है, जिसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत थी. मुझे हमारी बातचीत बहुत पसंद है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Ranvir Shorey
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 20:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)