video e0a485e0a4a8e0a581e0a4b7e0a58de0a495e0a4be e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4ac e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4a6
video e0a485e0a4a8e0a581e0a4b7e0a58de0a495e0a4be e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4ac e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4a6 1

Anushka Sharma And Shahid Kapoor Heated Argument: बॉलीवुड सेलेब्स में अक्सर जुबानी जंग होते देखा गया है. कभी फिल्मों के सेट पर तो कभी पब्लिक में, कई सेलेब्स के बीच बहस या गर्माहट देखने को मिली है. कई बार इनके बीच की ये टकराहट कैमरे में भी कैद हो गई. ऐसा ही एक वीडियो है, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का. दोनों ने ‘बदमाश कंपनी’ (Badmash Company) में साथ काम किया था. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा और शाहिद कपूर आपस में भिड़ गए और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और ये देखकर हर कोई हैरान रह गया.

2010 में रिलीज हुई ‘बदमाश कंपनी’ को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. इसी फिल्म के प्रमोशन के इंटरव्यू सेगमेंट के दौरान अनुष्का और शाहिद के बीच जबरदस्त बहस हो गई. यह तब हुआ, जब के साथ इंटरव्यू में शाहिद कपूर से नए एक्टर्स के साथ काम करने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई.

इस पर शाहिद कपूर कहते हैं- ‘जब आप नए एक्टर्स के साथ काम करते हैं, तो बहुत अलग और मुश्किल होता है. कई बार उनके लिए जोन में आने में समय लग जाता है.’ इसी बीच अनुष्का जो शाहिद कपूर के बगल में बैठी थीं, शाहिद को टोकती हैं, ‘कौन हैं वो, नाम लेकर बताइये ना.’ इस पर शाहदि कहते हैं- ‘तू ने कौन सी 50 फिल्में की हैं.’

ये सुनते ही अनुष्का और शाहिद के को-स्टार वीर दास और Meiyang Chang भी हैरान रह जाते हैं. दोनों के बीच की बहस तब और तेज हो जाती है, जब शाहिद, अनुष्का से कहते हैं- ‘आप क्यों बीच में कूद रही हैं. दो लोगों के बीच की बातों में. मैं Chang से बात कर रहा था. आपसे तो नहीं कर रहा था.’ ये सुनते ही अनुष्का अपना आपा खो देती हैं और शाहिद को ‘Shut Up’ कह देती हैं.

READ More...  जारी हुआ ‘गणपत’ का टीजर, एक्शन मोड में दमदार लगे टाइगर, अमिताभ-कृति सेनन का टशन देखने को बेकरार हुए दर्शक

Tags: Anushka sharma, Shahid kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)