
हाइलाइट्स
दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की 31 रनों से जीत
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-0 से हराया
अंनई दिल्ली: आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें एरॉन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियन टीम ने बेहतरीन 2-0 से सीरीज जीती. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की ओर एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें मिचेल स्टार्क अपनी ही गेंद पर एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, पहले ओवर की अंतिम गेंद पर स्टार्क ने काइल मेयर्स को यॉर्कर गेंद डाली. मेयर्स ने गेंद को सीधा स्टार्क को हाथों में थमा दिया और स्टार्क ने बाएं हाथ से एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. काइल इस मैच में मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए.
HOW?!
Starc scoops up a classic caught and bowled to send Mayers packing! #AUSvWI pic.twitter.com/xMUT394zob
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 7, 2022
T20 World Cup 2022: विराट कोहली बने थे फिनिशर और धोनी दर्शक, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली थी जीत
4 ओवर स्पेल के दौरान मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके. उन्होंने काइल मेयर्स, कप्तान निकोलस पूरन, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ का विकेट लिया. वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपन करने आए धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. वहीं कैमरन ग्रीन 1 पर आउट हो गए. फिंच, स्मिथ और मैक्सवेल बड़ा स्कोर करने में असफल रहे, लेकिन टिम डेविड ने 20 गेंदों में 42 रन बनाकर स्कोर को 178 रनों तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय ने क्रमश: 3 और 2 विकेट झटके थे.
VIDEO: टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए रांची पहुंची, पारंपरिक तरीके से हुआ Welcome
चेज करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 147 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका. सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 29 बनाए थे. वहीं ब्रैंडन किंग ने 23 और अकील होसेन ने 25 रन बनाए. पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए. वहीं कैमरन ग्रीन और एडम जांपा को 1-1 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia vs west indies, David warner, Mitchell Starc, Nicholas Pooran
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 19:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)