video e0a485e0a4b0e0a58de0a4b6e0a4a6e0a580e0a4aa e0a495e0a4be e0a491e0a49fe0a58be0a497e0a58de0a4b0e0a4bee0a4ab e0a4aae0a4bee0a495e0a4b0
video e0a485e0a4b0e0a58de0a4b6e0a4a6e0a580e0a4aa e0a495e0a4be e0a491e0a49fe0a58be0a497e0a58de0a4b0e0a4bee0a4ab e0a4aae0a4bee0a495e0a4b0 1

हाइलाइट्स

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 36 रनों से मिली हार.
केएल राहुल ने दूसरे अभ्यास मैच में खेली 74 रनों की पारी.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने देखते-ही-देखते भारतीय फैंस के दिलों में जगह बना ली है. अर्शदीप अब आगामी वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपने प्रदर्शन की बदौलत सुर्खियां बटोरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच खेल रही है. भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के बीच दूसरा वार्म-अप मैच 13 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे पहले सफलता हासिल की. उन्होंने जोस फिलिप को 8 रनों पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस बीच फील्डिंग के दौरान एक फैन ने अर्शदीप सिंह से बैट पर ऑटोग्राफ मांगा. ग्राउंड स्टाफ का एक मेंबर तेज गेंदबाज के पास बैट लेकर पहुंचा तो अर्शदीप सिंह ने उसपर अपना ऑटोग्राफ दिया. उसके बाद फैन द्वारा अर्शदीप को लव यू लीजेंड कहते वीडियो में सुना जा सकता है.

एशिया कप में जमकर ट्रोल हुए थे अर्शदीप

युवा गेंदबाज एशिया कप 2022 के दौरान ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गए थे. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में अर्शदीप से आसिफ अली का कैच छूट गया था. जिसके बाद गेंदबाज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्हें लगातार सीनियर खिलाड़ियों का सपोर्ट मिला. लेकिन उसके बाद से अर्शदीप ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचको का मुंह बंद कर दिया.

READ More...  1 साल पहले खेल मंत्री का पद छोड़ा था, अब बच्चों को फ्री में क्रिकेट के गुर सिखा रहा दिग्गज

VIDEO: बाबर-रिजवान ने जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी को दिए टिप्स, पीसीबी ने शेयर किया वीडियो

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 169 रनों का टारगेट रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम 132 रन ही बना सकी. हालांकि, केएल राहुल ने 56 गेंदो का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में बल्लेबाजी नहीं की.

Tags: Arshdeep Singh, KL Rahul, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)