video e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a581e0a496e0a58de0a4afe0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0
video e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a581e0a496e0a58de0a4afe0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0 1

हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं.
लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से किए जाने वाले प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है.

दुर्ग. हर वर्ष की तरह परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम जजंगिरी पहुंचे. यहां उन्होंने गौरा गौरी पूजा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के हाथों पर परंपरा अनुसार सोंटे से प्रहार किया. लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से किए जाने वाले प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है.

मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं. जजंगिरी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है और दिवाली का आनंद आप लोगों के साथ साझा कर मन हर्षित हो जाता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लोगों के साथ गौरा गौरी की पूजा का आनंद और भी बढ़ जाता है. त्योहार की खुशियों के साथ आप सबके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि रहे, यही कामना है.

इस बार भी निभाई वर्षों पुरानी परंपरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम जांजगीर में वर्षों से गौरा गौरी पूजा में शामिल होते जा रहे हैं. हर वर्ष वे हाथों में सोंटा का प्रहार सहकर प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हैं. विरेंद्र ठाकुर के पिता इसके पूर्व हाथों में छोटे मारने की परंपरा का निर्वहन करते आ रहे थे, लेकिन उनके निधन के बाद उनके पुत्र वीरेंद्र ठाकुर इस परंपरा को निर्वहन कर रहे हैं. माना जाता है यह सोंटा सारे दुखों को हर लेता है यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के मुखिया होने के कारण सोंटे का प्रहार सहकर व प्रदेश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

READ More...  स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम से पूछा 11वां सवाल, ट्वीट कर बोलीं- ‘AAP की झूठ की कहानी जारी है’

Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)