video e0a486e0a497e0a587 e0a486e0a497e0a587 e0a495e0a588e0a4aee0a4b0e0a4be e0a4aae0a580e0a49be0a587 e0a4aae0a580e0a49be0a587 e0a48f
video e0a486e0a497e0a587 e0a486e0a497e0a587 e0a495e0a588e0a4aee0a4b0e0a4be e0a4aae0a580e0a49be0a587 e0a4aae0a580e0a49be0a587 e0a48f 1

सोशल मीडिया पर आए दिन न्यूज चैनल से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें एंकर कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार होते हुए नजर आते हैं. कभी-कभी ये वीडियो मजेदार भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में ऑटोमैटिक कैमरा एंकर का पीछा करते हुए नजर आ रहा है. हालांकि कैमरे को देखते ही एंकर उसके पीछे-पीछे चलना शुरू कर देती है.

ऑटोमेशन और डिजिटलीकरण निस्संदेह हमारे जीवन को आसान बना रही है. हालांकि, तकनीकी उन्नति कभी-कभी हमारे लिए परेशानी का सबब भी बन जाती है. ऐसी ही टेक्निकल गड़बड़ी संबंधित घटना हाल ही में एक लाइव कैमरे में कैद हुआ था. न्यूजरूम में एक ऑटोमैटिक कैमरे के अचानक चलने से एक एंकर हैरान रह जाती है. जब तक की एंकर अपनी सीट पर नहीं बैठती है, कैमरा चलता रहता है. जबकि एंकर अपनी कुर्सी से हटकर दूसरी जगह पर खड़ी होकर खबर पढ़ रही होती है.

बीबीसी की प्रजेंटर विक्टोरिया वैलेंटाइन ने इस गफ का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था और इसे लगातार देखा जा रहा है. यह घटना तब हुई जब विक्टोरिया वैलेंटाइन लाइव ऑन-एयर ब्रेकफास्ट शो होस्ट कर रही थीं. जैसे ही वह बीबीसी स्टूडियो में वीडियो वॉल से अपनी रिपोर्टिंग शुरू करने वाली थी, कैमरे में कुछ खराबी आ गई थी. लाइव कैमरा सीधे विक्टोरिया के खाली कमरे के चारों ओर घूम रहा था और मुख्य डेस्क पर जा रहा था, जहां बस एक खाली कुर्सी थी.

READ More...  SCO Summit: बैठक से पहले मोदी का बड़ा बयान, विचारों के 'आदान-प्रदान' को लेकर 'उत्सुक' हूं

जब उन्होंने कैमरे का पीछा किया, तो उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार होता है और यह इस बात का प्रमाण है कि समाचार बुलेटिन वास्तव में लाइव टेलीकास्ट होते हैं. वीडियो में न्यूज प्रजेंटर को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘नमस्कार, हम दावोस के स्विस स्की रिसॉर्ट में शुरू करते हैं जहां, आप जानते हैं क्या? मेरे साथ रहो. कभी कभी ऐसा होता है. सिर्फ यह साबित करने के लिए कि यह लाइव है.’ न्यूज प्रजेंटर को इस घटना पर हंसते हुए भी सुना जा सकता है. वेलेंटाइन द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 20 जनवरी को साझा किए जाने के बाद से 1,400 से अधिक लाइक्स और दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

Tags: Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)