video e0a486e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a4aae0a588e0a4aae0a4b0e0a4bee0a49ce0a580 e0a495e0a58b e0a4a6e0a587e0a496

हाइलाइट्स

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया वीडियो वायरल.
ब्लैक ड्रेस में आलिया की खूबसूरती ने किया अट्रैक्ट.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड के लवेबल कपल्स में से एक है. साथ ही आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी भी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. आलिया और रणबीर की साथ फोटोज क्लिक करने का कोई मौका पैपराजी छोड़ना नहीं चाहते हैं. हाल ही रणबीर के साथ बाहर निकलते हुए आलिया को जब फोटोग्राफर्स दिखाई दिए तो एक बार वे थोड़ा सरप्राइज हुईं और मुस्कुरा दीं. बाद में रणबीर के साथ उन्होंने पोज दिया.

जब आलिया बाहर निकली तो उस समय हल्की बारिश हो रही थी. ऐसे में आलिया शायद इसलिए सरप्राइज हुईं कि पैपराजी बारिश में भी उनका इंतजार कर रहे थे. इस दौरान रणबीर भी उनके साथ ही थे. रणबीर और आलिया ने पैपराजी को नाराज नहीं किया और उनके लिए साथ पोज दिया. इस दौरान पीछे फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं.

आलिया को इग्नोर करने पर हो चुके हैं ट्रोल
आलिया और रणबीर दोनों ने ही ब्लैक कलर आउटफिट कैरी किया हुआ था. आलिया ने जहां ब्लैक शर्ट और कार्गो पेंट पहनी थी. वहीं, रणबीर भी ब्लैक कार्गो के साथ ब्लैक टीशर्ट पहने हुए थे. फोटो क्लिक होने के बाद रणबीर पहले आलिया को जाने देते हैं और फिर उनके साथ चले जाते हैं. बता दें कि पिछले दिनों रणबीर इस बात को लेकर ट्रोल हुए थे कि वे आलिया का ध्यान नहीं रखते हैं और इग्नोर कर देते हैं. कुछ यूजर्स का कहना था कि रणबीर को कम से कम आलिया का हाथ तो पकड़ ही लेना चाहिए.

alia bhatt

READ More...  VIDEO: 'कपूर' नहीं 'आहूजा' है सरनेम! किड्स ब्रांड के इस वीडियो से हुआ सोनम कपूर के बेबी बॉय के नाम का खुलासा
(फोटो साभारः [email protected])

उधर, आलिया इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वे लगातार काम में बिजी हैं और फोटोशूट भी करवाती रहती हैं. आलिया को कई एड एजेंसीज मदरहूड से जुड़े प्रोडक्ट्स के लिए कॉन्टेक्ट भी कर रही हैं.

Tags: Aalia bhatt, Ranbir kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)