video e0a487e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a482e0a4ace0a581e0a4b2 e0a4a7e0a4aee0a4bee0a495e0a587 e0a495e0a4be e0a4b5e0a580e0a4a1e0a4bfe0a4af
video e0a487e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a482e0a4ace0a581e0a4b2 e0a4a7e0a4aee0a4bee0a495e0a587 e0a495e0a4be e0a4b5e0a580e0a4a1e0a4bfe0a4af 1

हाइलाइट्स

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुआ बड़ा बम धमाका
चारों और काले धुएं और तेज आवाज से लोग डरे
लोगों ने कहा- आवाज इतनी तेज कि बहरे हो जाते

इस्तांबुल. तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के इस्तिकलाल में रविवार को जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाके में करीब 6 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धमाके का नजारा स्पष्ट देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक प्रसिद्ध फैशन गली लोगों से खचाखच भरी है. लोग अपने परिवार के साथ आराम से घूम रहे हैं. इस बीच कुछ ही सेकंड में एक जोरदार आवाज के साथ धमाका होता है. लोगों को आग और धुआं दिखाई देता है.

एक अन्य वीडियो में पुलिस और आपातकालीन राहत-बचाव कार्य देखा जा सकता है. धमाके के बाद अधिकारियों ने इलाके को खाली कराया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके के बाद वहां काला धुआं चारों ओर फैल गया और आवाज इतनी तेज थी कि कोई भी बहरा हो सकता था. धमाका शाम करीब 4:20 बजे हुआ. कई टीवी मीडिया ने इस्तांबुल के बेयोग्लू जिले में लोकप्रिय इस्तिकलाल स्ट्रीट पर एम्बुलेंस और पुलिस को घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखाया गया.

जो जहां था वहीं जम गया
एक रेस्त्रां में काम करने वाले ने बताया- जब मैंने धमाका सुना, तो डर गया. लोग जहां थे वहीं जम गए और एक-दूसरे को देखने लगे. उसके बाद लोगों ने वहां से भागना शुरू किया. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस्तांबुल की एक प्रमुख सड़क पर विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया. उन्होंने कहा कि छह लोगों की मौत हुई है.

READ More...  Brazil Riots: जश्न और पार्टी का बहाना...43 शहरों से मुफ्त बसें, ऑनलाइन रची गई ब्राजीलिया में दंगों की साजिश

विस्फोट एक विश्वासघाती हमला: राष्ट्रपति
इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक ‘विश्वासघाती हमला’ था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा. एर्दोआन ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर और दो की अस्पताल में मौत हो गई. तुर्की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़-भाड़ वाले इस्तिकलाल एवन्यू में रविवार को भीषण विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोग जख्मी हो गए. तुर्किये के मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. विस्फोट का कारण साफ नहीं है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है.

Tags: International news, Terror Attack

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)